स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव की परंपरा को रखना है कायम- चुनाव पर्यवेक्षक

जिला कलक्ट्रेट सभागार में पर्यवेक्षकों ने की लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

Mar 29, 2024 - 21:13
Mar 29, 2024 - 21:17
 0  3
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव की परंपरा को रखना है कायम- चुनाव पर्यवेक्षक
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव की परंपरा को रखना है कायम- चुनाव पर्यवेक्षक
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव की परंपरा को रखना है कायम- चुनाव पर्यवेक्षक

जयपुर । राजस्थान देशभर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अपनी सकारात्मक पहचान रखता है। जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हमें इस परंपरा को हर कीमत पर कायम रखना है।

यह कहना है भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षकों का।

जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव-2024 के तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में सामान्य पर्यवेक्षक कामिनी चौहान रतन, दिलराज सिंह, पुलिस पर्यवेक्षक नवनीत सिकेरा, व्यय पर्यवेक्षक श्योदान सिंह भदौरिया, रत्नेश कुमार सिंह एवं देवाशीष पॉल ने लोकसभा चुनाव के प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों से तैयारियों एवं इंतजामों की जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

पर्यवेक्षकों ने अधिकारियों को बेहतर समन्वय स्थापित रखते हुए चुनावी तैयारियों के ग्राउंड लेवल पर प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिये।

पुलिस पर्यवेक्षक नवनीत सिकेरा ने तैयारियों पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने स्वयं निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा किया।

 इस दौरान उन्हें नाकों पर पुलिस टीमों की तैनाती मिली एवं टीमों ने सतर्कता दिखाते हुए उनसे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस का व्यवहार भी सराहनीय रहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बैठक में मतदान दलों की रवानगी एवं वापसी के साथ साथ ईवीएम, वीवीपैट के संग्रहण व्यवस्था, मतदाता सूचियों, मतदान केन्द्रों, सहायक मतदान केन्द्रों, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत

आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं जिले में किये जा रहे नवाचारों के साथ-साथ होम वोटिंग सहित अन्य तैयारियों की विस्तृत जानकारी पर्यवेक्षकों के समक्ष प्रस्तुत की।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने पर्यवेक्षकों को सुरक्षा व्यवस्था, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस जाप्ते की तैनाती, चुनाव के दौरान पुलिस की गश्त एवं प्रवर्तन कार्यवाहियों की जानकारी दी।

बैठक में पर्यवेक्षकों ने चुनाव में धन एवं मादक पदार्थों के गैरकानूनी इस्तेमाल एवं परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए आबकारी सहित अन्य प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों को संपूर्ण सतर्कता के साथ कार्यवाहियों को अंजाम देने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से अब तक की जब्तियों एवं कार्यवाहियों की जानकारी भी ली।

बैठक में कोटपूतली-बहरोड़ कलक्टर कल्पना अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) सुरेश कुमार नवल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) सुमन पंवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) शैफाली कुशवाह सहित पुलिस एवं संबंधित विभागों एवं प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)