सोयत कला में आंवला की खेती को लेकर किसानों को दिया गया प्रशिक्षण
यथार्थबोध फाउंडेशन के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम सोयत कला में कुशवाह जैविक फार्म पर किसान भाइयों को प्रशिक्षण दिया

आगर/मध्यप्रदेश - राज्य औषधीय पादप बोर्ड भोपाल के निर्देशानुसार आयुष विभाग आगर एवं यथार्थबोध फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में देवारण्य योजना अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद जिसमें आंवला की खेती को लेकर यथार्थबोध फाउंडेशन के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम सोयत कला में कुशवाह जैविक फार्म पर किसान भाइयों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में आचार्य रवि के द्वारा आंवले की वैज्ञानिक खेती, उत्पादन को बाजार उपलब्ध करवाने में विस्तृत जानकारी दी गई। आयुष विभाग जिला अधिकारी महेश कंडारिया द्वारा आंवले के आयुर्वेद के गुण तथा उत्पादन के विषय बताया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से उपस्थिति देवकरण मीना, ईश्वर सिंह, गजानंद कुशवाह की उपस्थिति रही। प्रशिक्षण के समापन पर आभार भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष प्रेम सिंह परमार द्वारा व्यक्त किया गया।
What's Your Reaction?






