भविष्य की खेती बागवानी का सफल प्रशिक्षण
चंदवाड़िया कला में यथार्थबोध फाउंडेशन व हितेषी फॉर्मर एग्रीकल्चर कंसल्टेंसी के संयुक्त तत्वावधान में भविष्य की खेती बागवानी पर एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
बदनावर. कृषि को लाभ का धंधा बनाने तथा परम्परागत खेती के साथ ही कैसे हम उन्नत व बागवानी की खेती कर सकते इस विषय को लेकर यथार्थबोध फाउंडेशन व हितेषी फॉर्मर एग्रीकल्चर कंसल्टेंसी के संयुक्त तत्वावधान में भविष्य की खेती बागवानी पर एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम पंचायत चंदवाड़िया कला के सभागृह में किया गया।
इसमें ग्राम पंचायत चंदवाड़िया कला के किसानों को उन्नत कृषि एवं बागवानी के लिए आचार्य रवि द्वारा मार्गदर्शित किया गया। किसानों में बागवानी की खेती के प्रति काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर यथार्थ बोध फाउंडेशन से विजय पंड्या, सुनील जाट, सरपंच प्रतिनिधि कालू राठौर, उपसरपंच सोहन मकवाना,ब्लॉक कॉर्डिनेटर जितेंद्र बैरागी, ब्लॉक कॉर्डिनेटर अजय सिंदल, जितेंद्र सिंह ठाकुर बड़नगर तथा किसान भाई उपस्थित थे। उक्त जानकारी पुरुषोत्तम तंवर दी।
What's Your Reaction?






