"प्रतिभाओं का सम्मान: समाज का स्वर्णिम भविष्य"

वाणी जैन चेस प्लेयर को किया सम्मानित

Jul 26, 2024 - 22:15
 0  596
"प्रतिभाओं का सम्मान: समाज का स्वर्णिम भविष्य"
"प्रतिभाओं का सम्मान: समाज का स्वर्णिम भविष्य"

जयपुर - समाज के विकास में नारी और पुरुष दोनों की समान भूमिका होती है। चाहे बेटा हो या बेटी, दोनों ही समाज की धरोहर और भविष्य के निर्माणकर्ता होते हैं।

समाज का कर्तव्य है कि वह इन प्रतिभाओं को पहचाने, सम्मानित करे और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करे सम्मान, आत्मविश्वास और प्रोत्साहन के मेल से ही समाज की प्रतिभाएं नई ऊंचाइयों को छू सकती हैं।

 समाज की जिम्मेदारी है कि वह इन प्रतिभाओं को पहचानें और उन्हें अपने आशीर्वाद से नवाजें, ताकि वे समाज की छवि को नई उड़ान के पंख दे सकें।

आशीर्वाद के पंख: स्वरूप मालवीय नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 3 में चल रही बंधन ग्रुप की दो दिवसीय राखी प्रदर्शनी में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सी एल जैन एवं बंधन ग्रुप की आयोजन कमेटी ने वाणी जैन चेस प्लेयर को समाज का नाम रोशन करने के लिए किया सम्मानित 

मौजूद समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति सुनील जैन गंगवाल, लोकेश सोगानी,संजय जैन एवं अन्य लोगों ने भी वाणी जैन चेस प्लेयर को आशीर्वाद दिया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ।

हॉल ही वाणी जैन ने ऐ सी सी ओपन चेस टूर्नामेंट पोद्दार कॉलेज मानसरोवर जयपुर सी पी ए कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था एवं बहुत से टूर्नामेंटों मे भाग लेकर कहीं रिकॉर्ड भी अपने नाम कर अपना और अपने समाज का नाम रोशन किया है 

वाणी जैन खाली समय में अपनी स्कूल के विद्यार्थियों को भी चेस खेलना सिखातीं है।

वाणी जैन के सहयोग से लगभग 50 विद्यार्थी 29 जुलाई को होने वाले MGGS चेस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं।

जब समाज की प्रतिभाओं को सम्मान और समर्थन मिलता है, तो वे नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित होती हैं। यह न केवल उनके व्यक्तिगत विकास में सहायक होता है, बल्कि समाज की समग्र प्रगति में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)