मानव कल्याण एक संकल्प संस्था का दायित्व ग्रहण समारोह हुआ संपन्न
मानव कल्याण एक संकल्प संस्था का दायित्व ग्रहण समारोह हुआ संपन्न
अलीगढ़ ( एडवोकेट शिवानी जैन ) - मानव कल्याण एक संकल्प संस्था | का दायित्व ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि महानगर विधायका मुक्ता राजा महापौर प्रशांत सिंघल व भाजपा महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ सेंटर प्वाइंट स्थित |
एक रेस्टोरेंट पर शुरू हुआ । समारोह में मुख्य संरक्षक डॉ विभव वार्ष्णेय एवम् प्रबंधक धर्मेंद्र रोनक द्वारा नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई । यहां नवीन कार्यकारिणी में संस्था के " अध्यक्ष अमित कुमार पीतल , महामंत्री आशीष बजाज , " कोषाध्यक्ष शिवेश वार्ष्णेय , " वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवदास रत्नेश चंद्र जेरो को नियुक्त किया गया । मातृशक्ति | प्रकोष्ठ में मुख्य संरक्षिका गिनिशा वार्ष्णेय , द्वारा प्रबंधिका हिमांशी वार्ष्णेय , अध्यक्ष रेनू मित्तल , " महामंत्री हेमलता वार्ष्णेय , " कोषाध्यक्ष इति वार्ष्णेय को नियुक्त किया गया । सभी नवनियुक्त कार्यकारिणी को मुख्य अतिथियों द्वारा माला , पटका व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया व उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
इनके अतिरिक्त उप प्रबंधक पद पर चितरंजन वार्ष्णेय और हेमंत बंटी , उपाध्यक्ष राजा गौरव सहपऊ , कॉर्डिनेटर सौरभ अग्रवाल , संयुक्त महामंत्री दीपांशु वार्ष्णेय , " मह कोषाध्यक्ष गौरव वाष्र्णेय , संगठन मंत्री अमित अरोरा , मीडिया प्रभारी अनुज कुमार अन्नू और ललित वार्ष्णेय , समन्वय मंत्री राम वार्ष्णेय , और मंत्री पद पर संजय वार्ष्णेय एवं विजय विक्रम को नियुक्त किया गया ।
संस्था के मातृशक्ति प्रकोष्ठ में उप प्रबंधिका पद पर रुचि वार्ष्णेय , उपाध्यक्ष सोनी वार्ष्णेय एवं ममता वाष्र्णेय , सह कोषाध्यक्ष संजना गुप्ता , संयुक्त महामंत्री वीना सिंह एवं दिव्या वार्ष्णेय , सवनमय मंत्री ज्योति पम्मी , " संगठन मंत्री रचना वार्ष्णेय - शेफाली गुप्ता एवं रीना वार्ष्णेय , सांस्कृतिक मंत्री ज्योतिका वार्ष्णेय - बिंदु गुप्ता - मोहिनी नर्गवानी - मोहिनी वर्मा एवं तनुज गुप्ता , मंत्री पद पर सपना वार्ष्णेय , नूतन वार्ष्णेय , भारती वार्ष्णेय , एकता वार्ष्णेय , संध्या वार्ष्णेय , दुर्गेश गुप्ता एवं गार्गी शर्मा , " कार्यकारिणी सदस्य सीमा वर्मा को नियुक्त किया गया । अंत में राष्ट्र गान के बाद आयोजन का समापन हुआ ।
What's Your Reaction?