ऑपरेशन ’’भौकाल’’ के तहत बाड़मेर पुलिस की बड़ी सफलता

5 प्रकरणो मे वांछित 25 हजार रूपये के ईनामी दुर्जन सिंह ने किया एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण

Mar 31, 2025 - 21:26
 0  10
ऑपरेशन ’’भौकाल’’ के तहत बाड़मेर पुलिस की बड़ी सफलता

जयपुर ऑपरेशन ’’भौकाल’’ के तहत बाड़मेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले के 5 प्रकरणो मे वांछित 25 हजार रूपये के ईनामी एवं जिला स्तर के टॉप 10 वांटेड बदमाश दुर्जन सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी केलनोर थाना बीजराड़ ने एसपी नरेंद्र मीनाके समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

एसपी नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि वाछित ईनामी अपराधियो की धरपकड के लिए आईजी जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 5 प्रकरणो मे वांछित 25 हजार रूपये के ईनामी जिला स्तर के टॉप-10 मे चिन्हित अपराधी दुर्जन सिंह की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी।

इनामी बदमाश दुर्जन सिंह थाना कोतवाली, सदर, ग्रामीण, बीजराड़ तथा जिला जैसलमेर के पुलिस थाना कोतवाली के प्रकरणो मे वांछित अपराधी था। पुलिस के शिकंजा कसने के परिणाम स्वरूप सोमवार को इसने उनके कार्यालय मे आकर आत्मसमर्पण कर दिया।

इनामी बदमाश को थाना कोतवाली बाड़मेर में गत वर्ष दर्ज हत्या का प्रयास करने के प्रकरण मे गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी दुर्जन सिंह आले दर्जे का बदमाश है, जिसके विरूद्व कुल 8 प्रकरण दर्ज है। जिसमे थाना कोतवाली सदर पर 2-2 एवं थाना सेड़वा, बीजराड़ ग्रामीण बाड़मेर एवं थाना कोतवाली जैसलमेर मे 1-1 प्रकरण दर्ज है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)