3 जगह हुई चोरी की वारदात का खुलासा

बारां में थाना छीपाबडोद पुलिस की कार्रवाई: चुराई गई 02 मोटरसाईकिल व 04 बकरी बरामद, वारदात मे शामिल एक बाल अपचारी निरुद्ध, अन्य बदमाशों की तलाश जारी

Mar 31, 2025 - 21:25
 0  7
3 जगह हुई चोरी की वारदात का खुलासा

जयपुर बारां जिले की थाना छीपाबडोद पुलिस ने आखाखेडी रोड पर 24 मार्च की रात 3 जगहों पर हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर चुराई गई 02 मोटरसाईकिल 04 बकरी बरामद कर वारदात मे शामिल एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।

एसपी राज कुमार चौधरी ने बताया कि 27 मार्च को घटना के सम्बंध में आखाखेडी रोड रामस्वरुप मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 24 तारीख की रात अज्ञात चोर घर के बरामदे के खड़ी उसकी बाइक चुरा ले गए। उसी रात पडोसी मनीष मीणा की पल्सर बाइक मोटरसाईकिल एवं राजु मेघवाल के घर के सामने ओंसारे में बंधी 4 बकरियां चुराकर ले गये। रिपोर्ट पर थाना छीपाबडोद पर प्रकऱण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया

एसपी चौधरी ने घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी वृताधिकारी छबडा विकास कुमार के सुपरविजन एवं एसएचओ अजीत सिह की टीम तैयार कर तलाश शुरू की गई।

गठित टीम द्वारा कस्बा छीपाबडोद के सीसीटीवी कैमरे चैक किये। सम्पती सम्बंधी अपराधियो से पुछताछ की गई। आसूचना संकलन, मुखबिरों से सम्पर्क तकनीकी साधनो से तलाश कर गांव मोग्या बेह थाना दांगीपुरा जिला झालावाड से एक किशोर को डिटेन कर इसकी निशानदेही पर दोनों मोटरसाईकिल चारों बकरियां बरामद की। घटना में शरीक अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

टीम में एसएचओ अजीत सिह सहित हैड कांस्टेबल लाल चंद, कांस्टेबल कुलदीप, आनन्द, कुलवेन्द्र सिह, सुरेश, सुनिल कुमार, सुनिल, सुमेर, सन्तोष, सोमत, छोटुलाल, कंवरपाल सिह सुभाष शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)