ड्रग एवं अवैध शराब सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार
जालौर जिले की डीएसटी व सायला थाना पुलिस की कार्रवाई
जयपुर/जालौर । जालौर डीएसटी व सायला थाना पुलिस की टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर 68.17 ग्राम एमडीएमए ड्रग एवं अवैध अंग्रेजी शराब की 347 पव्वे, 13 बोतल एवं बीयर की 49 बोतल जब्त कर आरोपी इंद्र सिंह पुत्र जय सिंह निवासी पांथेडी को गिरफ्तार किया है।
एसपी ज्ञान चंद्र यादव ने बताया कि 7 जुलाई को बिशनगढ़ थाना पुलिस की टीम ने दिल्ली के एक व्यापारी से एक करोड़ रुपए की ठगी कर फरार हुए आरोपी नरेंद्र सिंह उर्फ दशरथ सिंह निवासी मोदरान थाना रामसीन जिला जालौर को 40.36 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया था। जिसने पूछताछ में इंद्र सिंह से मादक पदार्थ खरीदना और बाद में रुपयों के लेनदेन को लेकर फायरिंग के संबंध में प्रकरण दर्ज करवाना भी बताया था। इस पर पुलिस लगातार इंद्र सिंह पर निगरानी रख रही थी।
एसपी यादव ने बताया कि रविवार को मुखबिर से मिली सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल व सीओ गौतम जैन के सुपरविजन एवं एसएचओ रामेश्वर भाटी व डीएसटी प्रभारी बलदेव राम के नेतृत्व में पांथेडी गांव में दबिश देकर नर्सरी मार्ग पर नई कॉलोनी स्थित आरोपी इंद्र सिंह के प्लाट में बनी दुकान से एमडीएमए ड्रग एवं बिना लाइसेंस और परमिट के रखी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर एनडीपीएस एवं आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।
What's Your Reaction?