13.54 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले का एक आरोपी बिहार से गिरफ्तार

भरतपुर जिले में थाना उद्योग नगर पुलिस की कार्रवाई

Jul 15, 2024 - 23:59
 0  2
13.54 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले का एक आरोपी बिहार से गिरफ्तार

जयपुर/भरतपुर । भरतपुर जिले के एक तेल व्यापारी से 13.54 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में उद्योग नगर पुलिस की टीम ने एक आरोपी विमल शाह पुत्र वीरेंद्र शाह (28) निवासी थाना सिमरी जिला बक्सर हाल थाना शाहपुर जिला पटना बिहार को गिरफ्तार किया है।     

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 2 अप्रैल को बीनारायण गेट निवासी कारोबारी संजय सिंघल ने एक रिपोर्ट दी कि उद्योग नगर के पुराना औद्योगिक क्षेत्र में उसकी गोवर्धन ऑयल मिल नाम से फर्म है। बिहार के बक्सर जिले में स्थित मां संतोषी भंडार के प्रोपराइटर संजय शाह, विमल शाह, आलोक शाह एवं विमल शाह पुत्र वीरेंद्र शाह के साथ उसके पुराने व्यापारिक संबंध थे।     

व्यापारिक संबंध होने के कारण 2 जून 2016 को सरसों के तेल का ऑर्डर देने पर उन्होंने नेशल ट्रांसपोर्ट कंपनी भरतपुर की मार्फत 13 लाख 53 हजार का 970 कीमत का तेल भेज दिया था। उसके बाद पैसे मांगने पर थोड़े दिनों में पैसे देने का दिलासा देते रहे। काफी समय व्यतीत होने पर उसने बक्सर जाकर जानकारी की तो लोगों ने इस नाम की कोई फर्म उस क्षेत्र में नही होना व चारों आरोपियों के कहीं और चले जाने के बारे में बताया।
     

 रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। अनुसंधान के दौरान थाना उद्योग नगर के एएसआई रामगोपाल मय टीम द्वारा नामजद आरोपी विमल शाह को थाना शाहपुर जिला पटना क्षेत्र से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)