फरारी काट रहे 10 हजार के इनामी को गिरफ्तार

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की कार्रवाई जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र एनडीपीएस के मामले में फंसाने के लिए टेंपो में छुपाया था 1 किलो 319 ग्राम एमडीएमए मौली पाउडर

Apr 16, 2024 - 17:45
 0  2
फरारी काट रहे 10 हजार के इनामी को गिरफ्तार

जयपुर । पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स टीम ने जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में फरारी काटने आए चित्तौड़गढ़ जिले में वांटेड 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी प्यार चन्द खटीक पुत्र धर्मचंद ऊर्फ धर्मा निवासी जोयड़ा बावड़ी थाना आकोला जिला चित्तौड़गढ़ को डिटेन किया है। इसे चितौड़गढ़ जिले के थाना चंदेरिया से आए पुलिसकर्मियों को सुपुर्द कर दिया गया। 

        अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि लोकसभा चुनाव एवं राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत गैंगस्टर, हार्डकोर एवं हिस्ट्रीशीटर बदमाशों, वांछित इनामी अपराधियों के बारे में आसूचना संकलन के लिए पुलिस मुख्यालय से विभिन्न टीमें अलग-अलग शहरों में भेजी गई है।

        एडीजी श्री एमएन ने बताया कि डीआईजी क्राइम श्री योगेश यादव के निर्देशन व एडिशनल एसपी श्री विद्या प्रकाश के सुपरविजन में गठित टीम के एएसआई बनवारी लाल को मिली सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह मय टीम द्वारा 10 हजार के इनामी प्यार चंद खटीक को सोमवार रात डिटेन किया गया।

10 आपराधिक मामले हैं दर्ज

गिरफ्तार 10 हजार के इनामी बदमाश प्यार चन्द खटीक के विरुद्ध थाना आकोला जिला चित्तौड़गढ़ में अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब की तस्करी, मारपीट एवं संपत्ति संबंधी अपराध के 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

एनडीपीएस मामले में फंसाने का है आरोपी

27 अक्टूबर 2023 को चित्तौड़गढ़ जिले की मण्डफिया थाना पुलिस की टीम ने एक टेंपो से मक्की के कट्टों की आड़ में तस्करी किया जा रहा 1 किलो 319 ग्राम एमडीएमए मौली पाउडर जप्त कर चालक भंवरलाल खटीक पुत्र हीरा लाल निवासी मंगलवाड जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया था। भंवरलाल के परिजनों द्वारा एसपी चित्तौड़गढ़ और उदयपुर रेंज आईजी को शिकायत दी की इसे झूठे केस में फंसाया गया है। 

      जांच में मण्डफिया एसएचओ यशवंत सिंह की भंवरलाल खटीक के रिश्तेदार व हिस्ट्रीशीटर पोखर खटीक निवासी चिकारडा थाना मण्डफिया हाल मंगलवाड़ से मिलीभगत पाई गई। इसके बाद एसएचओ यशवंत सोलंकी को सस्पेंड कर षड्यंत्र के फरार आरोपी पोखर खटीक व प्यार चन्द पर इनाम घोषित किया गया था।

इस टीम ने की कार्रवाई

इस कार्रवाई में एएसआई बनवारी लाल व हेड कांस्टेबल हेमंत कुमार की विशेष भूमिका व कांस्टेबल जितेंद्र कुमार का तकनीकी सहयोग रहा। टीम का कुशल नेतृत्व इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। टीम के सदस्य मनोज कुमार, गंगाराम व देवेंद्र सिंह का सहयोग रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)