मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

लाखों रुपए कीमत की 4.400 किलोग्राम अवैध अफीम सहित एक गिरफ्तार

Jun 13, 2024 - 23:24
 0  3
मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

जयपुर/चित्तौड़गढ़ । चितौड़गढ़ जिला विशेष टीम व बिजयपुर थाना पुलिस ने बिजयपुर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए कुल 4.400 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर एक आरोपी बरसिंग का गुडा निवासी सागरमल गुर्जर पुत्र नाथू लाल को गिरफ्तार किया है।     

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के ऊ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला विशेष टीम को सूचना मिली थी कि बिजयपुर थाना क्षेत्र में बरसिंग का गुड़ा गांव से आ रहे एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में अवैध अफीम है।    

जिला विशेष टीम ने तत्काल इस सूचना से बिजयपुर थाना पुलिस को अवगत कराया। इस पर थानाधिकारी पन्ना लाल ने बरसिंग गुड़ा तिराहे पर पहुंच नाकाबंदी की।  पुलिस टीम को नाकाबंदी करते देख कर संदिग्ध व्यक्ति पुनः बरसिंग का गुडा गांव की तरफ भागने लगा, जिसे पुलिस टीम ने पीछा कर घेरा देकर बड़ी मुश्किल से पकड़ा। तलाशी में प्लास्टिक की बड़ी थैली में रखी तीन थैलियों में 4.400 किलोग्राम अवैध अफीम मिली।      

आरोपी सागरमल गुर्जर को गिरफ़्तार कर थाना बिजयपुर पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।       

इस कार्रवाई में डीएसटी से प्रभारी गोरधन सिंह पुलिस निरीक्षक, हैड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह,कांस्टेबल ललित सिंह, मुनेंद्र सिंह, अजय, दुर्गाराम व दिनेश तथा थाना बिजयपुर से एसएचओ पन्ना लाल उपनिरीक्षक, कांस्टेबल रणजीत, जोगेंद्र, राहुल व राजेंद्र सिंह का योगदान रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)