अंतरराज्य वाहन चोर गिरफ्तार

राजस्थान के कई शहरों से दर्जनों वाहन चुराना किया स्वीकार, चोरी के 6 चौपहिया वाहन बरामद

Jun 13, 2024 - 23:26
 0  5
अंतरराज्य वाहन चोर गिरफ्तार

जयपुर/कोटा । कोटा जिले की भीमगंज मंडी थाना पुलिस की टीम ने अंतर राज्य शातिर वाहन चोर इस्लाम उर्फ असलम उर्फ बग्गा पुत्र पीर मोहम्मद (37) निवासी थाना कोतवाली टोंक को गिरफ्तार कर कोटा एवं बूंदी से चुराई 6 कार बरामद की हैं। पूछताछ में आरोपी ने राज्य के कई शहरों से दर्जनों चौपहिया वाहन चुराना स्वीकार किया है।     

 एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि शहर में हो रही वाहन चोरियों की वारदातों की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के सुपरविजन में एक विशेष टीम बना कार्य योजना तैयार की गई। कार्य योजना के अंतर्गत सीओ राजेश कुमार सोनी के निर्देशन व एसएचओ रामकिशन गोदारा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन, सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर वाहन चोर इस्लाम उर्फ असलम को गिरफ्तार किया है।     

आरोपी के पास से बरामद तीन कार थाना भीमगंज मंडी से दिनांक 15 जनवरी 2024, 10 फरवरी 2024 एवं 7 जून 2024 को एवं शहर के थाना नयापुरा से 31 मार्च 2023 व नान्ता से 28 नवंबर 2023 एवं बूंदी के थाना सदर क्षेत्र से 4 दिसंबर 2023 को चुराई गई थी। ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी मांग और आसानी से बिक जाने के कारण आरोपी अधिकतर अल्टो एवं सेंट्रो जैसी छोटी कारे ही चोरी करता था।     

 आरोपी अपने शौक और ऐशो आराम को पूरा करने सुनसान जगह पर खड़ी गाड़ी को मौका पाते ही एलन टी चाबी से खोल कर चेचिस नंबर मिटा देता था। उसके बाद अपनी जरूरत के हिसाब से ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की इन गाड़ियों को बेच देता। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से पुलिस रिमांड प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है। जिसमें और भी वारदात खुलने की संभावना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)