अपह्रत प्रोजेक्ट मैनेजर को चंद घण्टों में दस्तयाब कर 8 मुल्जिमों को किया गिरफ्तार

नागौर पुलिस के सहयोग से पकड़े गए आरोपी, घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त

Aug 12, 2024 - 23:27
 0  2
अपह्रत प्रोजेक्ट मैनेजर को चंद घण्टों में दस्तयाब कर 8 मुल्जिमों को किया गिरफ्तार

जयपुर/जैसलमेर, 12 अगस्त। जैसलमेर जिले के पोकरण थाना क्षेत्र स्थित एक रेस्ट हाउस से अगवा किए गए एलएनटी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को जिला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर नागौर पुलिस के सहयोग से चंद घण्टों में ही सकुशल छुड़ा लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी जब्त कर उत्तर प्रदेश निवासी 8 अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

       एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि सोमवार को पोकरण कस्बे में एलएनटी कंपनी के रेस्ट हाउस से कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुदर्शन गांधी के अपहरण की सूचना पर घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी के सुपरविजन में सीओ भवानी सिंह डीसीआरबी प्रभारी भीमराव सिंह की टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

      एसएचओ पोकरण राजूराम के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर जिले भर में नाकाबंदी कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की गई। तलाश के दौरान डीसीआरबी टीम ने बदमाशों के नागौर की ओर जाने की सूचना दिए जाने पर नागौर पुलिस से समन्वय कर नाकाबंदी करवा चंद घण्टों के अंदर ही थाना रोल अंतर्गत हरिमा टोल पर अपह्रत सुदर्शन गांधी को सकुशल दस्तयाब कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

     आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना सदन नागौर के कांस्टेबल सुरेंद्र काला हरि कृष्ण का विशेष योगदान रहा। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो निओन गाड़ी भी जब्त की गई है।

इन्हें किया गिरफ्तार

प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण के आरोप में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद निवासी आरोपी मोहित कुमार पुत्र श्याम बाबू, सुमित कुमार पुत्र मुंशीलाल, संदीप पुत्र बृजेश, रवि सिंह पुत्र राम सिंह, शैलेश कुमार पटेल पुत्र इंद्रजीत, सुरेंद्र कुमार पटेल पुत्र रामाश्रम नरेंद्र कुमार पटेल पुत्र रामाश्रम तथा प्रयागराज निवासी आशीष कुमार पटेल पुत्र गिरिजेश को गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई में शामिल टीम सदस्य

कार्रवाई में जैसलमेर जिले से सीओ पोकरण भवानी सिंह, एसएचओ राजूराम, हैड कांस्टेबल नारायण सिंह, कांस्टेबल सुखराम मांगीलाल, डीसीआरबी के हैड कांस्टेबल भीमराव सिंह तथा नागौर जिले से थाना सदर एसएचओ अजय कुमार, कांस्टेबल सुरेंद्र काला, हरिकृष्ण, थाना सुरपालिया एसएचओ अमर सिंह, एसएचओ रोल हरिकृष्ण तथा, थाना कोतवाली के हैड कांस्टेबल पेमाराम मूंढ की सक्रिय भागीदारी रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)