सेक्सटॉर्शन एवं पुलिस अधिकारी बन अनर्गल आरोप लगा करते थे साइबर ठगी

अलवर जिले में थाना गोविंदगढ़ पुलिस की कार्रवाई ,02 आरोपी को गिरफ्तार कर बाल अपचारी को किया निरुध्द, ठगी में प्रयुक्त दो मोबाइल जब्त

Mar 21, 2025 - 21:06
 0  15
सेक्सटॉर्शन एवं पुलिस अधिकारी बन अनर्गल आरोप लगा करते थे साइबर ठगी

जयपुर । अलवर जिले की थाना गोविंदगढ़ पुलिस ने सेक्सटॉर्शन एवं पुलिस अधिकारी बन अनर्गल आरोप लगा साइबर ठगी करने के मामले में 02 आरोपियों तौफीक खां पुत्र उस्मान खां मेव (22) निवासी फाहरी व सहरान खां पुत्र मोहम्मद खां मेव (27) निवासी कचरोटी थाना गोविन्दगढ को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुध्द किया है। जिनसे ठगी में प्रयुक्त दो मोबाइल जब्त किये गए है।

एसपी संजीव नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में ऑनलाईन ठगी, सैक्सटार्शन, ओएलएक्स आदि फ्रॉड के विरुद्ध अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह व डीएसपी ट्रैफिक मुकेश चौधरी के नेतृत्व में जिले की पुलिस टीम गठन कर ऑनलाईन ठगी करने वाले साईबर ठगों से प्रभावित क्षेत्र में दबिश देकर निरन्तर कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में गोविन्दगढ एसएचओ बने सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना तंत्र व तकनीकी साधनों की सहायता से तीन साईबर ठगों को पकड़ ठगी में प्रयुक्त दो एंड्राइड मोबाइल जब्त किए हैं। इन मोबाइल में पुलिस को साइबर ठगी से संबंधित काफी साक्ष्य मिले हैं। पुलिस की टीम आरोपियों से ठगी के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।

गिरफ्तार आरोपी तौफीक मेव व सहरान मेव फर्जी सिम व मोबाइल के द्वारा पुलिस अधिकारी बन लोगों को कॉल कर अनर्गल आरोप लगा डरा धमका एवं विभिन्न सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती कर वीडियो कॉल के जरिए अश्लील कन्टेन्ट तैयार कर सेक्सटॉर्शन कर साइबर ठगी किया करते हैं। पुलिस इनके साथियों और अब तक की गई वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।  इस कार्रवाई में एसएचओ बनै सिंह, एएसआई हीरुलाल, कांस्टेबल रामपाल, अजय सिंह, सुन्दर, कांस्टेबल चालक निर्भय सिंह शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)