एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की बड़ी कार्रवाई

Mar 21, 2025 - 21:07
 0  19
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की बड़ी कार्रवाई

जयपुर । एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। प्रतापगढ़ जिले से ₹20000 के इनामी दिनेश बाबल पुत्र बाबूलाल बिश्नोई निवासी डोली कला थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा को जोधपुर के चौपासनी थाना क्षेत्र से पकड़ प्रतापगढ़ जिले की छोटी सादड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया है। मामले में पुलिस को करीब 2 साल से आरोपी की तलाश थी।

 अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि 24 मार्च 2023 को प्रतापगढ़ जिले की छोटी सादड़ी पुलिस कारूण्डा चौराहे पर नाकाबंदी कर रही थी। तभी तेज गति से आ रही दो स्कॉर्पियो में सवार बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए नाकाबंदी तोड़ भागने लगे। करीब 1 किलोमीटर आगे सामने से एक ट्रक आने पर बदमाशों की गाड़ी एक होटल की दीवार से टकरा गई। एक स्कॉर्पियो से दो व्यक्ति उतरकर खेतों में भाग गए। दूसरी स्कॉर्पियो से निकल चालक व उसके साथी ने पुलिस पर फायर कर भागने की कोशिश की। 

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर दोनों बदमाशों गिरधारी राम निवासी बाड़मेर और उसके साथी रमेश कुमार विश्नोई निवासी जोधपुर के पैर में गोली मार दबोच लिया। पुलिस ने दोनों स्कॉर्पियो से 33 कट्टों में भरा 803 किलो डोडा चूरा, 20 किलो अफीम, दो पिस्टल व एक कारतूस जप्त किये थे। इस मामले में फरार आरोपी दिनेश बाबल की गिरफ्तारी पर आईजी रेंज बांसवाड़ा द्वारा 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

एडीजी एमएन ने बताया कि प्रदेश में वांछित बदमाशों, गैंगस्टर्स, मादक पदार्थ शराब अवैध हथियार तस्कर ऑन एवं आपराधिक गिरोह आदि के बारे में आसूचना संकलन करने पुलिस मुख्यालय की विभिन्न टीमों को प्रदेश के अलग-अलग शहरों में भेजा गया है। इसी क्रम में डीआईजी योगेश यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा के सुपरविजन तथा डीएसपी फूलचंद टेलर व उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई दुष्यंत सिंह, हेड कांस्टेबल शाहिद अली, राकेश, कांस्टेबल रविंद्र सिंह एवं महेंद्र सिंह को जोधपुर रेंज की तरफ रवाना किया गया था।

आसूचना संकलन के दौरान टीम को सूचना मिली कि मादक पदार्थ तस्करी के दौरान प्रतापगढ़ जिले की छोटी सादड़ी पुलिस पर फायरिंग मामले में वांछित ₹20000 इनामी दिनेश बाबल जोधपुर व आसपास के क्षेत्र में छुपकर फरारी काट रहा है। सूचना को डवलप किया गया। आसूचना व तकनीकी सहायता से टीम ने जोधपुर के चौपासनी थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी इनामी बदमाश दिनेश बाबल को दबोच लिया। जिसे बाद में छोटी सादड़ी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी जोधपुर के थाना शास्त्री नगर व डांगियावास में आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

इस संपूर्ण कार्रवाई में एजीटीएफ के एएसआई दुष्यंत सिंह, हेड कांस्टेबल शाहिद अली, राकेश, कांस्टेबल रविंद्र सिंह व महेंद्र सिंह की विशेष भूमिका तथा कांस्टेबल संजय का सराहनीय सहयोग रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)