अवैध हथियार एवं फायरिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई
दो अवैध देशी कट्टे, एक जिंदा कारतूस, एक अवैध व एक लाइसेंस शुदा पिस्टल एवं 10 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन व एक धारदार हथियार जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध जिले की चिड़ावा, पिलानी, सदर, गुढ़ागौड़जी व बुहाना थाना पुलिस की कार्रवाई
जयपुर/झुंझुनू,। झुंझुनू जिले की चिड़ावा, पिलानी, सदर, गुढ़ागौड़जी व बुहाना थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाइयों में दो अवैध देशी कट्टे, एक जिंदा कारतूस, एक अवैध व एक लाइसेंस शुदा पिस्टल एवं 10 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन व एक धारदार हथियार जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया है।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि आगामी विधानसभा उपचुनाव को मध्य नजर रखते हुए सभी थाना पुलिस एवं एजीटीएफ को अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों की पालना में अवैध हथियारों के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है।
चिड़ावा पुलिस ने अवैध देशी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित नाबालिग को किया निरुद्ध
रविवार को कांस्टेबल महेंद्र कुमार को मुखबिर से मिली सूचना पर एएसआई ओमप्रकाश सिंह मय टीम द्वारा आदर्श कॉलोनी हथियार बेचने की फिराक में घूम रहे एक नाबालिग को डिटेन कर उसके पास से एक देशी कट्टा लोडेड जब्त किया गया, जिसमें एक कारतूस मिला।
पिलानी पुलिस ने देशी कट्टे सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
एसएचओ पिलानी नारायण सिंह मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी केशव उर्फ चीनू नायक पुत्र विनोद (19) निवासी देवरोड को राजगढ़ रोड बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर एक देशी कट्टा जब्त किया गया।
थाना सदर पुलिस ने अवैध पिस्टल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना सदर एएसआई आशुतोष मय टीम द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर चूरू रोड पर सम्राट होटल के सामने सन्दिग्ध रुप से घूम रहे आरोपी सतीश कुमार जाट पुत्र फुलाराम (20) निवासी ओजरिया थाना तारानगर जिला चूरु को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध देशी पिस्टल जप्त की है।
गुढ़ागौड़जी पुलिस ने जमीनी विवाद में पिस्टल लहरा डराने के आरोपी को किया गिरफ्तार, एक पिस्टल, 10 कारतूस व दो मैगजीन की जब्त
एसएचओ राम मनोहर मय टीम द्वारा 26 अक्टूबर को गांव सौन्थली में जमीनी विवाद को लेकर पिस्टल हवा में लहरा धमकी देकर दहशत पैदा करने के मामले में आरोपी जुगल किशोर जाट पुत्र प्रहलाद सिंह (46) निवासी आरामी की ढाणी तन सौन्थली थाना गुढ़ागौड़जी को गिरफ्तार कर एक लाइसेंसशुदा पिस्टल व 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
बुहाना पुलिस ने अवैध धारदार हथियार सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
एसएचओ दयाराम चौधरी मय टीम द्वारा गांव लालवास से आरोपी विकास उर्फ लैला पुत्र रतन सिंह नायक (25) निवासी गांव कुहाड़वास को गिरफ्तार कर एक धारदार हथियार जब्त किया है।
What's Your Reaction?