सेक्सटॉर्शन कर साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

ऑपरेशन साइबर शील्ड : साईबर ठग पर करौली में थाना सपोटरा पुलिस ने कसा शिकंजा सोशल मीडिया पर एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध कराने एवं सेक्सटॉर्शन कर साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार साईबर अपराध में प्रयुक्त दो एन्ड्राईड मोबाईल जब्त, बैंक खातों में पाया गया लाखों रूपयो का लेन देन

Jan 29, 2025 - 22:03
 0  23
सेक्सटॉर्शन कर साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

जयपुर/करौली पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के अंतर्गत करौली जिले की सपोटरा थाना पुलिस ने कार्रवाई कर सोशल मीडिया पर लड़की बन न्यूड वीडियो-फोटो भेजकर एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध कराने एवं सेक्सटॉर्शन कर साइबर ठगी करने के मामले में आरोपी मस्तराम मीणा पुत्र रामसहाय (26) निवासी दीवानपुरा थाना सपोटरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के बैंक खाते में लाखों रुपए का लेनदेन मिला है।

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि आरोपी के पास से पुलिस ने इन वारदातों में प्रयुक्त दो एंड्राइड मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपी सोशल मीडिया डेटिंग ऐप जैसे टिंडर, बंबल, मैडली, ओकेक्यूपी, स्नैप, टनाटन चैट आदि के जरिये अनजान लोगो से जान पहचान कर लङकियों के अश्लील वीडियो एवं फोटो भेजकर अपने जाल में फंसा दबाव बना मोटी रकम वसूल करता है। आरोपी साईबर काईम करने का शातिर आदतन अपराधी है।

       एसपी उपाध्याय ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर साईबर अपराध की रोकथाम साईबर अपराधियो की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे ऑपरेशन साईबर शील्ड में उनके निर्देशन में टीम गठित की गई है। जिसका सुपरविजन जिला स्तर पर एएसपी गुमना राम एवं वृत्त स्तर पर सीओ सपोटरा कन्हैया लाल द्वारा किया जा रहा है। जिले के सभी थानाधिकारीयों को साईबर काईम करने वाले अपराधियो के विरूद्ध अधिक से अधिक करने के लिए निर्देशित किया गया है।

      एसपी ने बताया कि मंगलवार को एसएचओ सपोटरा धारा सिंह मय टीम के गश्त पर थे। गश्त के दौरान सूरतपुरा से दीवानपुरा जाने वाले रास्ते के पास पहाडी पर बने हुये हीरामन बाबा के मंदिर के पास एक नवयुवक एकान्त में बैठकर अपने मोबाईल पर कुछ करता दिखाई दिया, जो पुलिस टीम को देख भागने लगा। भाग रहे आरोपी मस्त राम मीणा को टीम ने पकड़ लिया।

      तलाशी में पुलिस को आरोपी के पास दो मोबाइल मिले। जिसे चैक किया तो मोबाइल में विभिन्न डेटिंग एप मिले। जिसमें आरोपी ने लड़की की प्रोफाइल बना रखी है, जिसके जरिये अनजान लोगो से दोस्ती कर टेलिग्राम व्हाटसअप पर चैटिंग करता है। चैट में लडकी बनकर न्यूड वीडियो फोटो भेजकर सेक्स सर्विस देने के नाम पर ऑनलाईन रूपये डलवाने के मैसेज पाये गये। 

स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिए न्यूड वीडियो बनाता, फिर एसएचओ बन डरा कर मोटी रकम वसूल करता

चैट में अनजान लोगो से वीडियो कॉल के जरिये सम्पर्क कर स्क्रीन रिकार्डिंग एप के द्वारा लडकियो के साथ अश्लील वीडियो बना एसएचओ बनकर रूपयो की मॉग करने संबंधित मैसेज पाये गये। इसके दोनों मोबाईल की गैलेरी में लड़कियों के अश्लील वीडियो फोटो भी मिले है। आरोपी को भारतीय न्याय संहिता एवं आईटी एक्ट के तहत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिससे अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

      इस कार्रवाई में एसएचओ धारा सिंह सहित एएसआई रामफूल, कांस्टेबल भरत लाल, मुरारी लाल, लाखन सिंह एवं सतीश कुमार शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)