हत्या के मामले में वांछित दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध
कोटा शहर में थाना महावीर नगर पुलिस की कार्रवाई : हत्या के मामले में वांछित दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध सनसनीखेज घटना के सिलसिले में पूर्व में दो आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

जयपुर/कोटा । कोटा शहर की थाना महावीर नगर पुलिस ने चाकू से वार कर युवक की हत्या के मामले में 13 महीनों से वांछित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। इन आरोपियों पर दो-दो हजार का इनाम घोषित है। इस सनसनीखेज घटना के सिलसिले में पूर्व में दो आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि आरोपी विशाल कुमार वाल्मीकि पुत्र बबलू कुमार (26) एवं चन्दू साहरवान पुत्र कन्नू साहरवान (20) निवासी हरिओम नगर थाना महावीर नगर कोटा शहर शहर को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले प्रकरण में आरोपी पप्पू वाल्मिकी व विष्णु वाल्मिकी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसपी दुहन ने बताया कि 30 दिसम्बर 2023 को हरिओम नगर निवासी शक्ति वाल्मिकी द्वारा थाना महावीर नगर में रिपोर्ट दी गई कि कल रात करीब 9.30 बजे पर पप्पू वाल्मीकी, विशाल डागोरिया, भरत डागोरिया, चन्दू साहरवान, सोनू वालमीकी व अन्य 8-10 जनों ने हरिओम नगर व वीर सावरकर नगर के बीच वाली गली मे उस पर, उसके भाई अजय वाल्मिकी एवं गीता बाई व वैभव गौतम उर्फ लक्की पर चाकू से हमला किया, जिससे मेरे भाई अजय वाल्मिकी की मौत हो गई और हमारे शरीर पर चोटें आई है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी दिलीप कुमार सैनी व सीओ मनीष शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ रमेश कविया के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन कर विभिन्न स्थानो पर दबिशे दी गई। जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था।
शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार प्रयास कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना व तकनीकी आसूचनाओ के आधार पर आरोपी विशाल कुमार व चन्दू साहरवान को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। जिनसें प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
What's Your Reaction?






