झालावाड़ पुलिस ने चलाया एकदिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान
झालावाड़ पुलिस ने चलाया एकदिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान : 285 पुलिस अधिकारियों व जवानों की 78 टीमों ने 26 थाना क्षेत्र में अपराधियों के 285 ठिकानों पर दी दबिश 268 ग्राम स्मैक, 145 ग्राम चरस सहित चार, पांच धारदार छूर्रे सहित पांच, 20 लीटर हथकड़ शराब सहित तीन गिरफ्तार

जयपुर/झालावाड़ । पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मादक पदार्थों पर प्रभावी नियन्त्रण एवं अनुसंधानाधीन प्रकरणों में वांछित अपराधियों की धरपकड के लिए एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। जिसमे 285 पुलिस अधिकारियों व जवानों की 78 टीमों ने 26 थाना क्षेत्र में अपराधियों के 285 ठिकानों पर दबिश देकर लाखों रुपये कीमत के मादक पदार्थ 268 ग्राम स्मैक, 145 ग्राम चरस सहित चार अभियुक्तों, पांच धारदार छूर्रे सहित पांच अभियुक्तों, 20 लीटर हथकड़ शराब सहित तीन अभियुक्तों एवं जुआं खेलते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि इसके अतिरिक्त एनडीपीएस प्रकरण में वांछित 01 अपराधी को थाना जावर द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियान में कुल 34 गिरफ्तारी वारन्टी, 01 भगोड़ा, 03 स्थाई वारन्टी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 33 असमाजिक तत्वों के विरूद्ध बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत् इन्सदादी कार्रवाइयां की गई।
एसपी तोमर ने बताया कि एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत् जिला पुलिस द्वारा अकस्मात चैकिंग व कार्रवाई के लिए मंगलवार अलसुबह से देर रात तक जिले के 26 थाना क्षेत्रों में उनके नेतृत्व व निर्देशन एवं एएसपी चिरंजी लाल मीणा के सुपरविजन में जिले के सभी सीओ व एसएचओ मय जाप्ता द्वारा 285 अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस की सघन चैकिंग की गई।
चैकिंग के दौरान एनडीपीएस की 4 कार्रवाइयां की गई। जिसमें थाना कोतवाली द्वारा 01 मुलजिम के कब्जे से 150 ग्राम स्मैक, थाना झालरापाटन द्वारा 01 मुलजिम के कब्जे से 145 ग्राम चरस, थाना सदर द्वारा 01 मुलजिम के कब्जे से स्मैक पीने के उपकरण तथा थाना अकलेरा द्वारा 01 मुलजिम के कब्जे से 118 ग्राम स्मैक जप्त कर कुल 4 मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया।
आर्म्स एक्ट की 05 कार्रवाइयां की गई। जिसमें थाना कोतवाली द्वारा 03, थाना घाटोली द्वारा 01, थाना झालरापाटन द्वारा 01 कार्रवाई कर 05 छुर्रा जप्त किये गए। एक्साईज एक्ट की 3 कार्रवाइयां की गई। जिसमें थाना जावर द्वारा 01, थाना कोतवाली द्वारा 02 कार्रवाई कर 20 लीटर हथकड़ शराब जप्त की गई।
जुआं अधिनियम में 4 कार्रवाइयां की गई। जिसमें थाना जावर द्वारा 01, थाना सुनेल द्वारा 01, थाना कोतवाली झालावाड़ द्वारा 02 कार्यवाही की गई। अभियान में 34 गिरफ्तारी वारन्टीयों, 01 भगोड़ा व 03 स्थाई वारन्टीयो को गिरफ्तार कर निस्तारण किया गया। थाना जावर द्वारा एनडीपीएस प्रकरण में विगत् डेढ साल से फरार वांछित अपराधी सांवर उर्फ सांवरा पुत्र कालूलाल मीणा निवासी सेमली जागीर थाना कामखेड़ा को गिरफ्तार किया गया।
इसके साथ अभियान में 33 असमाजिक तत्वों के विरूद्ध बीएनएस 2023 की धारा 170 में निरोधात्मक कार्यवाही की गई।
एसपी तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार निकट भविष्य में पूर्व के चालानशुदा अपराधियों, वांछित अपराधियों, संदिग्ध गतिविधियों एवं असमाजिक तत्वों एवं अपराधियों को सरक्षण देने वालो के विरूद्ध विधिक कार्रवाई इसी प्रकार निरन्तर की जाती रहेगी।
What's Your Reaction?






