कम्प्यूटरीकृत ऑनलाइन पेपर नकल गिरोह का भड़ाफोड़
नेशनल सीड्स कॉपोरेशन लिमिटेट की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में नकल कराता था गिरोह प्रत्येक छात्र से एडवांस में लिए थे 50-50 हजार रुपए

जयपुर : पुलिस कमिश्नरेट ने शहर में आयोजित कम्प्यूटरीकृत आॅनलाइन परीक्षा नेशनल सीड्स कॉपोरेशन लिमिटेट की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकल सामग्री भी जब्त की है। पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
गिरफ्तार आरोपी संदीप कुमार (35) मूलत: झुंझुनूं हाल विद्याधर नगर, बलबीर (35) गंगानगर हाल विद्याधर नगर, कश्मीर झांझड़िया (25) झुंझुनूं हाल विद्याधर नगर, नितेश कुमार (27) हमीरवास चूरू हाल मानसरोवर, सुमित सिंह (25) महेन्द्रगढ़ हरियाणा हाल मानसरोवर, जोरावर सिंह मीणा (22) सवाई माधोपुर हाल बृजविहार जगतपुरा, मनीष (22) लाम्बा गोठड़ा झुंझुनूं, खुशीराम (24) लसाड़िया फागी, नवीन सारण (25) धांदोली गच्छीपुरा नागौर, अंकित कुमार (23) मालसर, मुकलावा गंगानगर, प्रवीण यादव (29) हिगवाहेड़ा तिजारा अलवर, मुकेश कुमार मीणा (28) नांगल सुसावतान आमेर, टिंकू चौधरी उर्फ गुरुजी (32) अमरसर शाहपुरा एवं रूपम पचार (26) सबलपुरा सदर सीकर के रहने वाले है।
पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि गत 5 जनवरी को वैशाली नगर थानाप्रभारी रविन्द्र सिंह को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति परमजीत उर्फ जोगेन्द्र द्वारा नेशननल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड की एग्री टेÑनी भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह सक्रिय है। सूचना पर दोनों आरोपियों को ट्रेस किया। इस दौरान पता चला कि दोनों आरोपी एक संगठित गिराह के सदस्य हैं, जो आॅनलाइन कम्प्यूटरीकृत परीक्षा के पेपर सॉल्व करवाते है। इस पर एक स्पेशल टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
नकदी, लैपटॉप व अन्य उपकरण जब्त
पुलिस के अनुसार वैशाली नगर थानाप्रभारी रविन्द्र सिंह नरूका, शास्त्री नगर थानाप्रभारी जाप्ते सहित एसजेएम कॉलेज पहुंचे और संदीप, बलबीर, मशमीर को हिरासत में लिया। पुलिस आरोपियों के कब्जे से 1,68,500 रुपए की नकदी, 6 एडमिट कार्ड, 7 साइन किए हुए ब्लैंक चैक, 3 लैपटॉप, वाई-फाई राउटर मय चार्जर, 1 प्रिंटर स्कैनर सहित अन्य सामग्री जब्त की।
सक्रिय गिरोह ने उगले राज
प्रारभिंक पूछताछ में संदीप ने बताया कि उसके कम्प्यूटर लैब में विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के आॅनलाइन/आॅफलाइन परीक्षा आयोजित होती है तथा गत दिनों 5 जनवरी को नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेट की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में संदीप व उसके अन्य साथी परमजीत, जोगेन्द्र, हैरिटेज वायुना सीनियर सैकण्डरी स्कूल खातीपुरा संचालक प्रवीण, वैदिक कन्या स्कूल के कम्प्यूटर लैब संचालक, नंदू ठेकेदार आई-इंफ्रा के कम्प्यूटर लैब संचालक व कॉन्ट्रेक्टर प्रदीप, संदीप उर्फ सेण्डी के साथ मिलकर संगठित रूप से परीक्षाओं में रुपए लेकर नकल व पेपर सॉल्व करवाने के काम करते है। संदीप ने बताया कि इस परीक्षा में परमजीत, जोगेन्द्र, टिंकू चौधरी उर्फ गुरूजी, नंदू ठेकेदार प्रदीप कॉन्टेÑक्टर, संदीप उर्फ सेण्डी व विक्रम के मार्फत कई लड़के यथा जोरावर सिंह, रूपम पचार, मनीष सैनी, दीपक ख्यालिया को एमईआईडी सॉफ्टवेयर व डिजिटल उपकरणों के माध्यम से उक्त परीक्षा के कम्प्यूटर सेंटर संचालकों के साथ मिलकर पेपर हल करवाए थे। जिसमें प्रति छात्र 50-50 हजार रुपए एडवांस मिले थे।
What's Your Reaction?






