अजमेर दरगाह में पेश की मुख्यमंत्री द्वारा भेजी गई चादर

हमीद मेवाती ने पढ़कर सुनाया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संदेश और सुर सूबे में अमन चौन की कामना की

Jan 8, 2025 - 02:58
 0  49
अजमेर दरगाह में पेश की मुख्यमंत्री द्वारा भेजी गई चादर

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से भेजी गई चादर को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद मेवाती और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल अजमेर लेकर पहुँचा, जहाँ उनके वकील गद्दीनशीन ख़ादिम सैयद अफशांन चिश्ती ने उनकी ओर से भेजी गई चादर को पेश कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश के लिए दुआएँ की। इस मौके पर हमीद खान मेवाती ने भजनलाल शर्मा का संदेश पढ़कर सबको सुनाया और सुर सूबे में अमन चौन की कामना की।

मेवाती ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी द्वारा भेजी गई चादर को आस्ताने तक पूरी सूफी परंपरा के साथ ले जाया गया, जो कि सूफी परंपरा का ख़ूबसूरत नज़ारा था।

ज़ियारत से पूर्व सर्किट हाउस पहुँचने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हामिद खान मेवाती और अन्य अतिथियों का भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के शहर अध्यक्ष एवं पूर्व देहात अध्यक्ष ग़ुलाम मुस्तफा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी सहित रचित कच्छवा भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मेवाती के साथ मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक़ ख़ान, प्रदेश महामंत्री जावेद कुरैशी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुंसिफ अली ख़ान, अयूब खान, जंग बहादुर पठान,प्रदेश मंत्री मुराद अली शेख, महबूब कुरैशी, मुनव्वर ख़ान , उस्मान चौहान, फरीदुद्दीन शेख,इरशाद हसनपुरा,सैयद सादिक़ अली, इरफ़ान शेख, अलीम शेख, तेजपाल सहनी, हनीफ़ शेख, अयूब ख़ान, हुसैन पठान, ग़ुलाम मुस्तफ़ा, अतीक ख़ान, महबूब क़ुरैशी, ताहिर क़ुरैशी,, शहज़ाद ख़ान, इशरत परवीन, इमरान ख़ान, सैयद इमरान चिश्ती, सैयद सादिक़ अली, सैयद सलीम आफ़ताब, सैयद आदिल हुसैन आदि ने भी ज़ियारत व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)