आलू की आड़ में शराब की तस्करी

चुरू डीएसटी व थाना रतन नगर पुलिस की कार्रवाई आलू की आड़ में शराब की तस्करी : 50 लाख रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब के 470 कार्टन सहित ट्रक जप्त ट्रक चालक को किया गिरफ्तार, आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच जारी

Mar 8, 2025 - 08:08
 0  18
आलू की आड़ में शराब की तस्करी

जयपुर 7 मार्च। चुरू जिले की स्पेशल टीम एवं थाना रतन नगर पुलिस ने शुक्रवार को नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी में एक ट्रक से अवैध शराब के 470 कार्टन जप्त कर आरोपी ट्रक चालक भावा राम भील पुत्र किशना राम (35) निवासी बूठ राठौडान थाना चौहटन बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया है। आलू की आड़ में शराब तस्करी की जा रही थी। जब्त शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकीं गई है।

        चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन के लिये अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के प्रकरणों में वांछितों की गिरफ्तारी , अवैध शराब व मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल व वृताधिकारी सुनिल झाझडिया के सुपरविजन में एसएचओ रतननगर रामकरण सिद्धू मय टीम द्वारा एनएच 52 उॅटवालीया चोराहा रोही थैलासर पर शुक्रवार को नाकाबंदी की जा रही थी। 

       इसी दौरान राजगढ की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रूकवाकर चैक किया गया। ट्रक में जूट व प्लास्टिक के जालीदार 220 कटटों में आलू भरे हुए मिले। उनके बीच मे 470 कार्टून अंग्रेजी शराब अलग अलग ब्राण्ड की मिली। जिसकी कीमत करीब 50 लाख रूपये है। शराब मय ट्रक जब्त कर ट्रक चालक भावाराम भील को गिरफतार किया गया।

      मामले में आबकारी एक्ट में थाना रतननगर में प्रकरण दर्ज किया गया है। उक्त कार्रवाई मे डीएसटी टीम चूरू एवं थाना रतननगर के कानिस्टेबल सुष्मित मलिक की विशेष भूमिका रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)