खाटूश्याम बाबा का बैंगनी-सफेद फूलों से हुआ श्रृंगार

लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, निशान लेकर पहुंच रहे श्रृद्धालु

Mar 8, 2025 - 16:46
 0  16
खाटूश्याम बाबा का बैंगनी-सफेद फूलों से हुआ श्रृंगार
खाटूश्याम बाबा का बैंगनी-सफेद फूलों से हुआ श्रृंगार
खाटूश्याम बाबा का बैंगनी-सफेद फूलों से हुआ श्रृंगार

सीकर :/खाटूश्यामजी : बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले का शुक्रवार को आठवां दिन था और 10-11 मार्च को मुख्य मेला भरेगा। इससे पहले ही मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटने लगी है। अब तक लाखों श्रृद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर चुकें हैं। शुक्रवार को न्यूजीलैंड से मंगवाए विशेष बैंगनी-सफेद फूलों से बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया गया है। शुक्रवार को विशेष पोशाकों में श्याम भक्तों ने श्याम बाबा की जय, खाटू नरेश की जय, हारे के सहारे की जय, कलयुगी अवतार की जय के जयकारों के साथ बाबा श्याम के दर्शन करके मन्नते मांगी। रींगस से खाटूश्यामजी पदयात्रा मार्ग पर बाबा श्याम के भक्तों के लिए जगह-जगह भंडारे लगे हुए हैं।

विदेश से मंगवाए गए फूलों से सजावट की :

शुक्रवार को चीन, इटली, न्यूजीलैंड से मंगवाए गए विशेष बैंगनी-सफेद फूलों से बाबा का श्रृंगार किया गया है। बाबा के श्रृंगार के दौरान विशेष सावधानी बरती जा रही है, ताकि बाबा श्याम का दरबार आकर्षक व मनमोहक लगे। बाबा श्याम के दरबार में की गई भव्य सजावट भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इसके साथ ही श्याम दरबार में फुहारों से इत्र का छिड़काव भी भक्तों पर किया जा रहा है। खाटूश्याम जी के वार्षिक मेले में, रींगस से खाटू श्याम मंदिर तक पैदल यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए, सेवादार जगह-जगह उनकी सेवा में लगे हुए हैं। खाटू श्याम जी के वार्षिक मेले में सरकारी अधिकारी, कर्मचारी भी कर रहे श्याम भक्तों की सेवा, राजस्व विभाग ने जयपुर सीकर हाइवे पर सेवा कैम्प, तहसीलदार, पटवारी, गिरदावर भी श्याम भक्तों की सेवा कर रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)