मुख्यमन्त्री-कर्मचारी संघों के संवाद में आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ ने रखी मांगे

मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा सभी माँगों पर सकारात्मक रूख दर्शाते हुए लिखित में ज्ञापन देनें के निर्देश दिए

Jun 8, 2024 - 16:45
 0  6
मुख्यमन्त्री-कर्मचारी संघों के संवाद में आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ ने रखी मांगे
मुख्यमन्त्री-कर्मचारी संघों के संवाद में आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ ने रखी मांगे

जयपुर - मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा मूल बजट पेश करने से पूर्व राजस्थान के सभी कर्मचारी संघों से चर्चा की । चर्चा के दौरान सभी संघों के प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों से संबंधित माँगे रखी। राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री प्रदीप शर्मा एवं संयुक्त महा सचिव गोविंद नाटाणी ने बताया कि  राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष दशरथ कुमार ने मुख्यमंत्री के समक्ष आवासन बोर्ड के विभिन्न संवर्गोंमें चल रहेलगभग 1000 से भी अधिक रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की स्वीकृति जारी कराने, मण्डल को ज़मीन दिलाने , जिन कर्मचारियों के दो से अधिक संतान है
 
उन्हें भी पदोन्नति की भाँति ही समय पर चयनित वेतनमान की सुविधा दिए जाने तथा राज्य में कार्यरत सभी वर्कचार्ज कर्मचारियों को भी समय पर पदोन्नति देने अथवा नियमित कर्मचारियों की भाँति ही चयनित वेतनमान में वेतनवृद्धि का लाभ दिये जाने की माँग रखी ।

मुख्यमंत्री द्वारा इन माँगों पर सकारात्मक रूख दर्शाते हुए लिखित में ज्ञापन देनें के निर्देश देते हुए शीघ्र पूरा किये जाने का आश्वासन दिया गया। बैठक में आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष दशरथ कुमार के साथ साथ संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ऐंव महासंघ के प्रवक्ता भगवती प्रसाद भी उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)