वार्षिकोत्सव में भामाशाह व प्रतिभाओं को मिला सम्मान

विधायक ने विद्यालय में बास्केटबॉल कोर्ट तैयार करवाने की घोषणा की

Jan 30, 2025 - 22:34
 0  15
वार्षिकोत्सव में भामाशाह व प्रतिभाओं को मिला सम्मान

निवाई। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में भामाशाह सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विधायक रामसहाय वर्मा एवं अध्यक्षता कर रहे ओमप्रकाश गुप्ता ने मां शारदे के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत्त शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक रामसहाय वर्मा ने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य बनाकर आगे बढऩे के लिए कहा।

विधायक ने विद्यालय में बास्केटबॉल का कोर्ट तैयार करवाने की घोषणा की। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रतिभाओं और भामाशाहों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य कुंभाराम चौधरी ने विद्यार्थियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का मंच संचालन रमेशचंद मीणा एवं योगिता ईसरानी ने किया।

 इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ममता चौधरी पूर्व प्रधान, किशनलाल चौधरी, पदमचंद स्वामी, बुधराम मीणा, सियाराम शर्मा खेडा, हनुमानप्रसाद गुर्जर, अरविंद शर्मा, लक्ष्मीचंद शर्मा, उप प्रधानाचार्य ललितकुमार बेनीवाल, व्याख्याता विनोदकुमार शर्मा, अंकिता राजावत, राजवीर चौधरी, मदनमोहन मीणा, जीशान अहमद, कुंती शर्मा, आरती तिवारी, सुदेशबाई, सुनीता गुर्जर, पूजा चंदेल, सोनू सोनी, निकलेश सैन अमितकुमार शर्मा सहित समस्त स्टाफ, अभिभावक, भामाशाह विद्यार्थी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)