ग्रामीणों की परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण कर राहत पहुंचाए : डॉ. सौम्या झा

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में ग्राम लुहारा में रात्रि चौपाल का आयोजन

Jan 30, 2025 - 22:41
 0  15
ग्रामीणों की परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण कर राहत पहुंचाए : डॉ. सौम्या झा

निवाई जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने निवाई उपखंड की ग्राम पंचायत लुहारा में बुधवार रात को आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाओं को सुनकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी ग्रामीणों की परिवेदनाओं का सात दिवस में निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचाएं।

 जनसुनवाई में बिजली, पानी, सड़क, रास्तों पर अतिक्रमण, नालियों का निर्माण जैसी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याएं सामने आई। उन्होंने उपखंड अधिकारी सुरेश चंद्र हरसोलिया एवं संबंधित विभागों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन की शिकायतांे को अधिकारी गंभीरता से लें ताकि उन्हें कार्यालयों में बार-बार नहीं आना पड़े।

जनसुनवाई में मोसिना ने नाली निर्माण करने, सूरज चौधरी ने आबादी भूमि पर अतिक्रमण हटाने एवं नाली निर्माण करने, मदन लाल बैरवा ने मानदेय बनवाने, रामस्वरूप गुर्जर ने रास्ते में मिट्टी डलवाने, हरिराम जाट ने चरागाह से अतिक्रमण हटवाने, राजवीर ने बंदरों के आंतक से मुक्ति दिलाने, हर घर नल कनेक्शन दिलाने एवं रास्ते से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रार्थना दिया। ग्रामीण इस्लाम खाँ ने प्रधानाचार्य की जांच कराने, मोहन लाल नायक ने रास्त सही कराने, सीताराम जांगिड़ ने आबादी भूमि को कन्वर्ट करने हेमराज चौधरी ने बालाजी मंदिर से रास्ता निर्माण करने के लिए कलेक्टर के समक्ष अपनी गुहार लगाई। रात्रि चौपाल के दौरान तहसीलदार नरेश गुर्जर, विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव, सरपंच बिंदु कंवर समेत जिला ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)