जिला स्तरीय दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का हुआ समापन

कृषक हितैषी योजनाओं एवं आधुनिक कृषि यंत्रों से संबंधित स्टॉल भी मेले में लगाकर कृषकों को जानकारी दी गई

Mar 21, 2025 - 20:30
 0  167
जिला स्तरीय दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का  हुआ समापन

आगर/ मध्यप्रदेश- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का हुआ समापन। कृषि विज्ञान मेले का शुभारम्भ कंपनी गार्डन छावनी आगर में 20 मार्च को प्रातः 10:00 हुआ था। मेले में ख्याति प्राप्त कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषि, उद्यानिकी, औषधीय, सुगन्धित फसल, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन तथा संतरा उत्पादन की तकनीकी जानकारी के साथ ही खेती के साथ पशु पालन अपनाकर अतिरिक्त आय प्राप्त करने हेतु कृषकों को मार्गदर्शन किया गया। 

कृषक हितैषी योजनाओं एवं आधुनिक कृषि यंत्रों से संबंधित स्टॉल भी मेले में लगाकर कृषकों को जानकारी दी गई। यथार्थबोध फाउंडेशन के आगर व शाजापुर जिले के कॉर्डिनेटर ईश्वर राठौर से मेले में हुई चर्चा में बताया गया कि यथार्थबोध फाउंडेशन, हितैषी फॉर्मर एंड एग्रीकल्चर कंसल्टेंसी व मनसा इंडस्ट्रीज के संयुक्त स्टाल के माध्यम से यथार्थबोध फाउंडेशन के फाउंडर आचार्य रवि की उपस्थिति में भविष्य की खेती बागवानी, जिसमें अमरूद (जामफल), पपीता, सहजन, नींबू, संतरा, सीताफल व फलदार व औषधीय फसलों की बागवानी के विषय में स्टॉल के माध्यम से जानकारी दी गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)