शिव पुलिस ने किया घर मे हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश

दो मुख्य आरोपी सहित 5 गिरफतार, घटना में शामिल गिरफ्तार आरोपी कांस्टेबल सस्पेंड

Jan 6, 2025 - 11:45
 0  17
शिव पुलिस ने किया घर मे हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश

जयपुर/बाड़मेर । जिले के शिव थाना क्षेत्र के रामपुरा कोटड़ा गांव में शुक्रवार को रात के समय घर में घुसकर डरा धमका कर लाखों के गहने व नगदी लूटने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों सहित कुल पांच जनों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल भी है, जिसे निलंबित कर दिया गया है।
      एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि मामले में पुलिस ने आरोपी जेठाराम भील पुत्र बाबुराम (42) व मदन सिंह राजपुरोहित पुत्र अर्जुन सिंह (32) निवासी लखा, थाना झिंझनियाली जिला जैसलमेर, गजाराम भील पुत्र बंशी लाल (22) व बंशी लाल भील पुत्र मंगला राम (45) निवासी महाबार थाना सदर बाड़मेर एवं पुलिस लाइन बाड़मेर में तैनात कांस्टेबल जगदीश भील पुत्र चांदा राम (34) निवासी चाडी थाना रामसर को गिरफ्तार किया है। झिंझनियाली थाने का हिस्टीशीटर अभियुक्त जेठाराम भील के विरुद्ध लूट व नकबजनी के 16 प्रकरण, अभियुक्त मदन सिंह के विरूद्व नकबजनी का 1 प्रकरण तथा थाना सदर के हिस्ट्रीशीटर बंशी लाल के विरुद्ध चोरी व नकबजनी के नौ प्रकरण दर्ज हैं।
      एसपी मीणा ने बताया कि भावना अहीर निवासी नवसारी गुजरात हाल रामपुरा कोटड़ा ने थाना शिव पर रिपोर्ट दी थी कि 3 जनवरी की रात दो अज्ञात बदमाश रात के समय उनके घर में घुस गए और डरा धमका कर नकदी व गहने लूट कर ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। 
     घटना की सूचना मिलते ही एसपी मीना के निर्देश पर एएसपी जसा राम बोस, सीओ माना राम गर्ग व एसएचओ दिनेश लखावत सहित एमओबी व डीएसटी टीम ने मौके पर पहुंच के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना के खुलासे के लिए विशेष टीमों का गठन कर अज्ञात मुलजिमों की तलाश शुरु की गई।
      अनुसंधान के दौरान परिवादी भावना के घर में साथ में रहने वाले संदिग्ध जेठा राम भील, गजाराम भील व खेत मालिक बंशी लाल भील को दस्तयाब कर गहनतापूर्वक पूछताछ करने पर इन्होंने मदनसिंह व कांस्टेबल जगदीश भील के साथ मिल योजना बनाकर वारदात को अंजाम देना बताया। उस रात लूट करने अर्जुनसिंह राजपुरोहित व कांस्टेबल जगदीश भील भावना अहीर के घर में गये थे, जिन्होंने डरा धमका कर लूट की वारदात की।
     सभी पांचों आरोपियो को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफतार किया गया। जिनसे लूट की रकम व गहनो की बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही हैं। पुलिस लाइन बाड़मेर में तैनात कांस्टेबल नम्बर 1010 जगदीश भील को निलंम्बित कर वृताधिकारी रामसर से विभागीय जांच करवायी जा रही है। 
       घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी में एसएचओ दिनेश लखावत, हेड कांस्टेबल बाबूलाल, रामकिशन, कांस्टेबल कुंभाराम, ओमप्रकाश, महिपाल सिंह, जोगाराम, झबर सिंह, दौलत सिंह एवं रेखाराम शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)