एरिया डोमिनेशन अभियान
सीय एरिया डोमिनेशन अभियान 26 थाना क्षेत्र में 258 पुलिस अधिकारी व जवानों की 73 टीमों ने अपराधियों के 211 ठिकानों पर दी दबिश एनडीपीएस, आर्म्स, एक्साइज एक्ट व जुआ अधिनियम में की गई कार्रवाई, वांछित आरोपियों व वारंटियों को भी किया गया गिरफ्तार
जयपुर/झालावाड़ । पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मादक पदार्थो पर प्रभावी नियन्त्रण, अनुसंधानाधीन प्रकरणों में वांछित अपराधियों की धरपकड के लिए एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। जिसमे 258 पुलिस अधिकारी व जवानों की 73 टीमों ने अपराधियों के 211 ठिकानों पर 26 थाना क्षेत्र में एक साथ दबिश देकर एनडीपीएस, आर्म्स, एक्साइज एक्ट व जुआ अधिनियम में कार्रवाई की। साथ ही वांछित आरोपियों व वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय व रेंज कार्यालय कोटा के निर्देश पर 04 जनवरी की अलसुबह से देर रात्रि तक जिले के 26 थाना क्षेत्रों में अकस्मात चैकिंग एवं धरपकड के लिए उनके नेतृत्व व निर्देशन एवं एएसपी चिरंजी लाल मीणा के सुपरविजन में जिले के सभी वृत्ताधिकारियो व थानाधिकारियों सहित अधिकतम जाप्ता द्वारा 211 अलग-अलग ठिकानों पर सघन चैकिंग की गई।
चैकिंग के दौरान एनडीपीएस की 3 कार्रवाइयों में थाना रायपुर द्वारा 1 मुलजिम के कब्जे से 165 ग्राम गांजा, थाना पिड़ावा द्वारा 1 मुलजिम के कब्जे से 149 ग्राम गांजा एवं थाना सदर झालावाड़ द्वारा 1 मुलजिम के कब्जे से 242 ग्राम गांजा जप्त किया गया। आर्म्स एक्ट की 10 कार्रवाइयां की गई, जिसमें थाना मिश्रौली व झालरापाटन पुलिस ने 1-1, कामखेडा ने 2, भवानीमण्डी एवं कोतवाली थाना पुलिस द्वारा 3-3 कार्रवाई कर 7 धारदार छुर्रे, 2 चाकू एवं 1 पिस्टल जप्त की गई।
इसी प्रकार एक्साईज एक्ट की 8 कार्रवाइयां की गई, जिसमें थाना जावर, बकानी, रटलाई, भवानीमण्डी, मनोहरथाना, दांगीपुरा, घांटोली एवं भालता द्वारा 209 पव्वे देशी शराब एवं 9 लीटर हथकढ शराब जप्त की गई। जुआं अधिनियम में की 8 कार्रवाइयों में थाना अकलेरा व भवानीमण्डी ने 2-2, दांगीपुरा, रटलाई, मनोहरथाना व गंगधार द्वारा 1-1 कार्यवाही की जाकर सट्टा राशि रकम 3190 रुपये जप्त किये।
थाना रटलाई द्वारा 1 एवं थाना भालता द्वारा 2 गिरफ्तारी वारन्टीयों को गिरफ्तार किया गया। थाना घांटोली द्वारा एनडीपीएस प्रकरण में विगत् डेढ साल से फरार वांछित अपराधी बबलू तंवर निवासी महुआ खो थाना अकलेरा व एक अन्य प्रकरण में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
एसपी तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार निकट भविष्य में पूर्व के चालानशुदा अपराधियों, वांछित अपराधियों, संदिग्ध गतिविधियों एवं असमाजिक तत्वों एवं अपराधियों को सरक्षण देने वालो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही इसी प्रकार निरन्तर की जाती रहेगी।
What's Your Reaction?






