पुलिस ने किया हत्या के मामले का खुलासा

बीमा पॉलिसियों का क्लेम उठाने के लिये पिता व भाई ने की थी हत्या, घटना को देना चाहा एक्सीडेंट का रूप आरोपी पिता व भाई गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Jan 6, 2025 - 11:49
 0  16
पुलिस ने किया  हत्या के मामले का खुलासा

जयपुर/चित्तौड़गढ़। बीमा पॉलिसी का क्लेम उठाने के लिए घटना को एक्सीडेंट बता युवक की हत्या करने के मामले का भदेसर थाना पुलिस ने खुलासा कर मृतक के पिता चंपालाल गुर्जर पुत्र योगा लाल (52) व भाई मुकुल गुर्जर (25) निवासी मांदलदा थाना चंदेरिया हाल चामटी खेड़ा को गिरफ्तार किया है। मृतक के नाम से तीन चौपहिया व अन्य वाहन सहित कई बीमा पॉलिसियों का क्लेम उठाने के लिए इन्होंने हत्या कर घटना को एक्सीडेंट का नाम देना चाहा था।
     एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि 26 दिसम्बर को रेवलिया कला व मानपुरा के बीच अचानक जंगली सूअर आने के कारण बाइक सवार चम्पालाल गुर्जर एवं उसके बेटे राजेश गुर्जर का एक्सीडेंट हो जाने की सूचना पुलिस को मिली। जिसमे राजेश गुर्जर की मौत हो गई थी, 27 दिसम्बर को मृतक राजेश के भाई मुकुल ने रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक राजेश गुर्जर के गले में सामने की तरफ रस्सी का फंदा लगा निशान दिखाई देने पर मामले को सन्दिग्ध मानते हुए जांच का दायरा बढ़ाया गया।
      घटना को ट्रेस आउट करने एएसपी सरिता सिंह व सीओ अनिल कुमार शर्मा के सुपर विजन एवं एसएचओ भदेसर मोती राम के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा परिवादी मुकुल गुर्जर एवं पिता चम्पालाल के मोबाईल नम्बरों की कॉल डिटेल प्राप्त कर सूचना संकलन की गई तो जानकारी में आया कि चम्पालाल ने अपने बेटे राजेश गुर्जर के नाम पर एक स्कोर्पियों, एक महेन्द्रा थार, एक केम्पर पिकअप, अन्य वाहन एवं बीमा पॉलिसिया करा रखी है।
      एसपी जोशी ने बताया कि जांच अधिकारी एएसआई सुभाष चन्द द्वारा सन्दिग्ध मृतक के पिता चम्पा लाल व भाई मुकुल गुर्जर से मनोवैज्ञानिक एवं तकनीकी आधार पर पूछताछ की तो उन्होंने हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने अपने ही बेटे और भाई की हत्या करने के बाद मामले को  दुर्घटना का रूप देने के लिए अपनी स्कॉर्पियो में डाला और उसे घटना स्थल पर फेंक सिर फोड़ दिया, जिससे मामला दुर्घटना का निकले।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)