अपह्रत व्यक्ति को मात्र 3 घंटे में बदमाशों के चंगुल से कराया मुक्त
करौली में कोतवाली हिंडौन पुलिस की बड़ी कार्रवाई 3 अपहरणकर्ताओ को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार की जब्त
जयपुर/करौली । कोतवाली हिंडौन थाना क्षेत्र से शनिवार को मारपीट कर अगवा किए गए एक युवक को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर बदमाशों के चंगुल से मुक्त करा लिया है। साथ ही 3 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट डिजायर कार भी जप्त की गई है।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि शनिवार को थाना कोतवाली हिण्डौन पर सूचना मिली कि बयाना मोड एक्सिस बैंक एटीएम के पास से कुछ बदमाश एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर जबरन अपनी स्विफ्ट डिजायर गाडी में डालकर सूरौठ की तरफ लेकर गये है।
इस सूचना पर थानाधिकारी हरलाल मय जाप्ता के तत्काल मौके पर पहुंचे। आस-पास के लोगों से जानकारी ली गई तो मुखबिर ने बताया कि अपहरण करने वाले बदमाश शेरपुर हाडौली गांव के हो सकते है। इसके बाद बदमाशो की तलाश में नाकाबन्दी करा उच्च अधिकारियों को समस्त हालात बताये गये।
पीछा करने लगे थानाधिकारी हरलाल व उनकी टीम को गांव हाडौली में सामने से मुखबिर के बताएं गए नंबर की कार आती हुई दिखाई दी, जिसके आगे गाडी को आडा लगाकर रोका गया। इतने में गाडी में से एक बदमाश उतर कर गांव की गलियों में होता हुआ भाग गया। गाडी में से तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया।
अपहृत आमिर अली उर्फ आहुजा पुत्र अनवर (30) निवासी हाडौली हाल निवासी पुरानी कचहरी कस्बा हिण्डौन सिटी को बदमाशों के चंगुल से छुडा कर तीन बदमाश सोनू अली पुत्र मुन्ना अली (30) व दाउद पुत्र आरफ अली (32) निवासी हाडौली थाना सूरौठ एवं महेन्द्र कुमार मीना पुत्र लखनलाल (25) निवासी जाहनाबाद थाना सदर हिण्डौन को गिरफतार किया गया है
एसपी उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार तीनो बदमाश आपराधिक प्रवृति के हैं। इनमें महेन्द्र मीना हत्या के मामले में थाना नई मण्डी से पूर्व में जेल जा चुका हैं। बदमाश सोनू अली व दाउद अली के विरूद्ध थाना सूरौठ पर कई प्रकरण मारपीट के दर्ज हैं। आरोपियो को रविवार को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया गया। जिनसे घटना व अन्य वारदातो के सम्बन्ध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा हैं।
What's Your Reaction?