994 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा सहित कंटेनर जब्त, चालक गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ जिले में निम्बाहेडा सदर थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ बडी कार्रवाई
जयपुर/चित्तौड़गढ़,। निम्बाहेडा सदर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 993 किलो 510 ग्राम अवैध डोडा चूरा सहित ट्रक कंटेनर को जब्त कर चालक जोधपुर जिले के बिरामी निवासी राजूराम जाट पुत्र चिमनाराम (46) को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिह व वृत्ताधिकारी निम्बाहेड़ा बद्री लाल के मार्गदर्शन एवं थानाधिकारी संजय शर्मा के निर्देशन में उपनिरीक्षक उदय लाल द्वारा जाप्ते सहित पुलिस थाने के सामने सरहद अहीरपुरा चित्तौड़गढ़- नीमच हाईवे पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से आ रहे संदिग्ध कंटेनर को रुकवाने का प्रयास किया।
जिस पर चालक ने कंटेनर को तेज गति से भगाने का प्रयास किया, जिसे पुलिस जाप्ते ने बड़ी मुश्किल से रोका। कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें 43 कट्टो में भरा हुआ 993.510 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा मिला। पुलिस ने अवैध डोडाचूरा सहित ट्रक कंटेनर को जब्त कर चालक राजूराम जाट को गिरफ्तार कर लिया है।
कार्यवाही करने वाली टीम में एसएचओ संजय शर्मा, उप निरीक्षक उदयलाल, एएसआई सुन्दर पाल, कांस्टेबल सुरेन्द्र पाल, सुर्यभान, दया राम, श्याम लाल, धर्मचन्द, जगदीश व सुरेश चन्द शामिल थे।
रंजिश के चलते हत्या में मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार
चुरू जिले में थाना भानीपुरा पुलिस की कार्रवाई
जयपुर/चूरू । आपसी रंजिश के चलते बाइक सवार की पिकअप से कुचलकर हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता चुन्नीलाल जाट पुत्र केशरा राम (36) निवासी मालकसर थाना भानीपुरा और उसके साथी कैलाश सारण पुत्र रामकरण (22) निवासी कानड़वास थाना भालेरी जिला चूरु को गिरफ्तार किया है।
एसपी जय यादव ने बताया कि 15 अगस्त को मालकसर निवासी परिवादी रणवीर जाट ने थाना भानीपुरा पर एक रिपोर्ट देते हुए बताया कि पुरानी रंजिश के चलते चुन्नीलाल, संतलाल, प्रेम राकेश फाण्डर एवं रोहितास ने उसके भाई अशोक की मोटरसाइकिल को जानबूझकर टक्कर मार कर हत्या की है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एसएचओ राय सिंह द्वारा शुरू किया गया।
एसपी यादव ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले से आपसी रंजिश चली आ रही थी। हत्या की इस घटना के बाद गांव का माहौल तनाव पूर्ण हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ राय सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित विशेष टीम द्वारा पूर्व में एक आरोपी राकेश फाण्डर को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया था। रिमांड के दौरान पूछताछ में खुलासा हुआ कि अशोक की हत्या चुन्नीलाल ने साजिश रच कर अपने नाबालिक भांजे तथा परिचित राकेश फाण्डर व कैलाश सारण के साथ मिलकर की।
What's Your Reaction?