सनसनीखेज नृशंस हत्याकाण्ड का खुलासा
पुलिस टीम को बेहतर सामंजस्य, फील्ड इंटेलिजेंस तथा आसूचना संकलन से मिली सफलता 6 घंटे के अंदर वांछित आरोपी को पुलिस ने दबोचा, पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से नृशंस हत्याकाण्ड को दिया था अंजाम

जयपुर । कोटा शहर में थाना भीमगंजमण्डी के हुसैनी नगर में हुये नृशंस हत्याकाण्ड का पुलिस ने मात्र 6 घण्टे में पर्दाफाश कर आरोपी अमीर मोहम्मद उर्फ शिब्बू पुत्र मोहम्ममद सफी (24) निवासी कच्ची बस्ती हुसैनी नगर थाना भीमगंजमण्डी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार रात को घर में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर नृशंस हत्याकाण्ड को अंजाम दिया था।
सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि बुधवार को पर्चा बयान में घायल अरविन्द ने बताया कि रात 2 बजे उनके मोहल्ले का शिब्बु उर्फ आमिर मोहम्मद खिड़की के पत्थर हटाकर घर के अन्दर आया। आते ही मेरे मुंह पर हाथ रख गर्दन के दाहिने तरफ चाकू से हमला कर दिया। मैने गर्दन पर हाथ लगाया तो मेरे दाहिने हाथ के पंजे पर भी चाकू की मारी। इतने मे मेरी मौसी सुमित्रा खडी हुई तो आरोपी ने उनकी छाती व सिर पर चाकू से ताबडतोड वार कर दिये। चिल्लाने की आवाज सुन मौसी का लडका जितेन्द्र व उसकी पत्नी तपस्या उर्फ तनु दोनो कमरे से बाहर आये तो आरोपी खिडकी से कुद कर भाग गया।
पर्चा बयान पर प्रकरण दर्ज कर डीएसपी एससीएसटी सैल हरिराम सोनी द्वारा अनुसंधान आरम्भ किया गया। मृतका की लाश का पोस्टमार्टम करा लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनो को सुपुर्द की गई। घटना स्थल पर एफएसएल व एमओबी टीम बुलवाकर साक्ष्य एकत्रित किये गये।
सनसनीखेज हत्याकाण्ड का पर्दाफाश करने के लिए विशेष टीम के प्रयास
थाना भीमगंजमण्डी के हुसैनी नगर मे हुये इस नृसंश हत्याकाण्ड से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की गंभीरता के देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के निर्देशन, सीओ गंगासहाय के सुपरविजन एवं एसएचओ रामकिशन गोदारा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाधिकारी मकबरा लईक अहमद व थाना बोरखेडा के एएसआई शिवराज सिंह को अहम जिम्मेदारी दी गई। पुलिस टीम ने बेहतर सामंजस्य, फील्ड इंटेलिजेंस तथा आसूचना संकलन कर आरोपी अमीर मोहम्मद उर्फ शिब्बू को 6 घंटे से कम समय में ही गिरफ्तार करने के सफलता प्राप्त की है
पूछताछ करने पर सामने आया है कि आरोपी मृतका के देवर की लडकी को फोन पर बातचीत करने के लिए दबाव बनाता था। पता लगने पर मृतका व घायल अरविन्द ने बात करने से मना किया था। इसी कारण रंजिश रखते हुये आरोपी ने रात के समय घर की खिडकी से प्रवेश कर सोते हुये सुमित्रा बाई व अरविन्द पर चाकू से ताबडतोड वार कर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें सुमित्रा बाई की मृत्यु हो गई व अरविन्द गंभीर रुप से घायल हो गया।
सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना भीमगंज मंडी से एसएचओ रामकिशन गोदारा एवं कांस्टेबल लोकेश व किशनगोपाल की विशेष भूमिका रही।
What's Your Reaction?






