चोरी की वारदात का 48 घंटे में खुलासा, 3 अभियुक्त गिरफ्तार
मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर 1 साल से कर रहा था दुकान की रैकी, करोड़पति बन शादी करने का था इरादा एक आरोपी 007 गैंग का है सक्रिय सदस्य, सीने पर गुदवा रखा है 007 गैंग, धारा 302 मर्डर, एक जान 100 दुश्मन जैसे विभिन्न टैटू

जयपुर । उदयपुर के कानोड़ थाना इलाके में स्थित इलेक्ट्रिक दुकान में हुई चोरी की वारदात का 48 घंटे में खुलासा कर पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों लक्ष्मण लाल रावत पुत्र लोगर (20) निवासी भीण्डर हाल डुमातालाब थाना कुण जिला सलुम्बर, कालुलाल भोई पुत्र भंवर लाल (45) निवासी ब्रहम्पुरी थाना कानोड जिला उदयपुर व किशनलाल मीणा पुत्र बापु मीणा (19) निवासी निचला गुडा, रेलमहुडी थाना लसाडिया जिला सलुम्बर को गिरफ्तार कर चोरी हुए जेवरात बरामद किये है।
करीब 1.68 करोड़ के जेवर व 2.50 लाख की हुई थी चोरी
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 16 मार्च को घटना के संबंध में कानोड़ स्थित अनुपम इलेक्ट्रिक शॉप के मालिक लक्ष्मी लाल मेहता ने रिपोर्ट दी कि कानोड बस स्टैण्ड स्थित शॉप से रात के समय अज्ञात बदमाश प्रतिष्ठान का शटर व अंदर रखे लॉकर को तोड़ करीब 2.50 लाख रुपये नकद, करीबन 150 किलो चांदी के गिरवी जेवरात व मेरी पत्नी के 20 तोला सोने के जेवरात चोरी कर ले गये। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना को ट्रेस आउट कर संलिप्त आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एसपी गोयल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल के सुपरविजन एवं सीओ वल्लभनगर राजेन्द्र सिंह जैन व एसएचओ कानोड़ मुकेश चन्द्र खटीक के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी सहयोग से जानकारी प्राप्त की गई।
बाइक के आगे लगे नए इंडिकेटर से खुली कुंडली
जिससे पाया गया कि घटना को अंजाम देने वाले कुल चार व्यक्ति है। कांस्टेबल अमित व कांस्टेबल चालक चेतनप्रकाश की सूचना से सन्दिग्ध पैशन प्रो बाइक के बारे में पता लगा जो घटना के दिन से ही बस स्टेण्ड कानोड के पास खडी थी। बाइक में आगे का इन्डीकेटर नया था। इंडिकेटर के बारे में सूचना एकत्रित की गई तो सामने आया कि उक्त बाइक पिछले 15-20 दिन से शातिर बदमाश लक्ष्मण लाल चला रहा था।
साइबर सेल के कांस्टेबल लोकेश रायकवाल द्वारा लक्ष्मण लाल के मोबाईल नम्बर का तकनीकी विश्लेषण किया, जिसमें लक्ष्मण के अलावा थाना कानोड के हिस्ट्रीशीटर कालू लाल भोई का नाम सामने आया, जिसके विरुद्ध चोरी, नकबजनी, लूट, मारपीट, हत्या आदि के कुल 10 प्रकरण दर्ज है।
48 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी के जेवरात बरामद
इसके बाद गठित टीमों द्वारा लगातार वांछित बदमाशो के अडडो पर दबिशे दी गयी। मुखबिरों को एक्टिव कर टीम ने लगातार 48 घंटे दिन-रात जंगलो में कैम्प लगा साईबर सैल से प्राप्त तकनीकी सहयोग से शातिर बदमाश लक्ष्मण लाल रावत, कालु लाल भोई व किशन लाल मीणा को गिरफ्तार कर चोरी के जेवरात बरामद किये गये।
हिस्ट्रीशीटर का करोड़पति बन शादी करने का था इरादा
करोडपति बनने व शादी कर अय्यासी करने की नीयत से चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए हिस्ट्रीशीटर व शातिर बदमाश कालु लाल भोई द्वारा करीब 1 साल से बस स्टेण्ड स्थित अनुपम इलेक्ट्रीकल दुकान की लगातार रैकी की। कस्बा कानोड में सीसीटीवो कैमरो की जानकारी लेकर बिना सीसीटीवों कैमरो का रूट चार्ट तैयार किया।
वारदात के लिए दूसरे बदमाश से मिलाया हाथ
इसके बाद शातिर बदमाश लक्ष्मण मीणा से दोस्ती कर उसकी गैग के सदस्य किशन लाल मीणा व लालु राम मीणा निवासी रेलमहुडी को हिस्सेदार बना 15 व 16 मार्च की रात 03.15 बजे के लगभग बाइक से इलेक्ट्रिक शॉप पहुंचे। बाइक को एक तरफ छिपाकर खडी कर दुकान के शटर को लोहे की सम्बल व अंदर रखे लॉकर का तकनीकी उपकरणो से ताला तोड कर सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर वारदात को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस गश्ती दल को देख बाइक छोड़ हुए फरार, नकदी-जेवरात ले भागे
उसी समय पुलिस गश्ती दल का वाहन गुजरने से जो जेवर, नगदी हाथ लगा उसको लेकर मोटरसाईकिल को वही छोडकर पैदल ही भाग गये थे। चारो बदमाशो ने चुराये हुए चांदी के जेवरातो का बंटवारा किया व अपने अपने हिस्से में आये जेवरातो को खेत पर कटी हुयी गेहुं की फसल, जमीन में गडढा खोदकर व बापजी के देवरे के नीचे पत्थरो में दबा दिए।
कुएं में फेंके जेवर को कांस्टेबल ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला
अभियुक्त कालुलाल भोई ने अपने हिस्से के जेवरातो को 100 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया था। कांस्टेबल दशरथ हिम्मत दिखाते हुए पुलिस टीम की मदद से कुएं में उतरा। पानी में गोता लगाकर करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद जेवरातो को बाहर निकाला।
बदमाश लक्ष्मण मीणा ने पूरे शरीर पर गुदवा रखे हैं टैटू
वारदात को अंजाम देने वाला अभियुक्त लक्ष्मण लाल मीणा शातिर प्रवृति का एवं 007 गेंग का सक्रिय सदस्य है। जिसने अपने छाती पर 007 गैंग, पुरे शरीर पर धारा 302 मर्डर, एक जान 100 दुश्मन जैसे अलग अलग टैटु गुदवा रखे है।
What's Your Reaction?






