सिल्वर जुबली पोस्टर का हुआ विमोचन

जैन सोशल ग्रुप महानगर का रजत जयंती समारोह 23 मार्च 2025 को बिड़ला ऑडिटोरियम में

Mar 21, 2025 - 17:36
 0  70
सिल्वर जुबली पोस्टर का हुआ विमोचन

जयपुर: जैन सोशल ग्रुप महानगर द्वारा आयोजित सिल्वर जुबली महोत्सव के तहत 23 मार्च 2025 को बिड़ला ऑडिटोरियम, स्कीम में आयोजित होने वाले रजत जयंती समारोह के पोस्टर का आज सहकारिता एवं उड्डयन मंत्री गौतम दक के कर कमलों से विमोचन किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रवि जैन, वीरेंद्र गदिया, संजय छाबड़ा, सुनील जैन गंगवाल, सुशील कासलीवाल, पंकज जैन, आशीष जैन सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

संस्था अध्यक्ष संजय छाबड़ा सचिव सुनील जैन गंगवाल ने बताया कि रजत जयंती समारोह का शुभारंभ दुर्गापुरा गोशाला में गायों को हरा चारा खिलाकर किया जाएगा। इसके पश्चात श्रमण संस्कृति संस्थान, सांगानेर के छात्रावास में अध्ययनरत बच्चों को भोजन कराया जाएगा। शाम 5:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि जेएसजी इंटरनेशनल फेडरेशन के अध्यक्ष अमीष दोशी, महासचिव चिराग चोकसी, सचिव महेन्द्र गिरधरवाल, नॉर्थ रीजन अध्यक्ष महेंद्र सिंघवी, पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन, कमल संचेती, चार्ट ग्रुप के नरेश यादव, जेकेजे ज्वैलर्स के जतिन मोसूँन, समाजसेवी उत्तम पांड्या और सिटी वाइव्स के राजेश अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।

सी एस जैन और वीरेंद्र गदिया ने बताया कि इस अवसर पर ‘महानगर सफर - 25’ स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा, जिसमें ग्रुप की 25 वर्षों की उपलब्धियों और सभी दंपति सदस्यों के विवरणों को संजोया गया है।रवि जैन और दीपेश छाबड़ा ने बताया कि इस शुभ अवसर पर सभी दंपति सदस्यों के माता-पिता को भी आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा। प्रदीप जैन व राजीव जैन ने कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम की जोर-शोर से तैयारी चल रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)