राज्य के सबसे बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन
आर.के. मार्बल ग्रुप चेयरमेन ने किया पोस्टर का विमोचन
जयपुर। जैम सिटी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित,जैन सोशल ग्रुप जैम सिटी के 19 हाऊसो से प्रेरित और वंडर सिमेंट के सहयोग से रविवार,28 अप्रैल को होने वाले विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन अशोक पाटनी , चेयरमैन आर.के. मार्बल ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष द्वारा हौटल क्राऊन प्लाजा में किया गया इस दौरान ट्रस्ट के चीफ पेट्रँन संजय काला ने उन्हे जानकारी देते हुए बताया की वर्ष 2004 में जब जेम सिटी ने अपना पहला रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया तब स्वेच्छिक रक्तदान का प्रतिशत 34 ही था उस शिविर में तब 322 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया बदलते वक्त और रक्तदान की जागरुकता के चलते पिछले 19 वर्षों में यह प्रतिशत बढ़ कर 85% से अधिक हो गया और इन वर्षों में रक्तदाताओ के सहयोग से कुल 63614 यूनिट एकत्रित की गई ।
अशोक पाटनी ने पोस्टर विमोचन के दौरान इस सामाजिक कार्य के लिये संस्था की तारिफ करते हुए कहा की यह समाज के लिये एक बढिया काम किया जा रहा है ,मै इस दौरान सभी से कहना चाहता हुँ की सभी को इस समाजिक कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान अवश्य करना चाहिये।
ट्रस्ट के चेयरमैन देवेन्द्र अजमेरा ने बताया की इस वर्ष संस्था द्वारा यह 20वाँ विशाल रक्तदान शिविर रविवार,28 अप्रैल को सन्तोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल के अवेद्ना आश्रम परिसर में आयोजित किया जायेगा पिछ्ले वर्ष आयोजित शिविर में 2746 यूनिट एकत्रित की गई जिसका जयपुर के 14 ब्लड बैंक द्वारा संग्रहण किया गया ,कोरोना पुर्व वर्ष 2010 से 2018 तक लगातार 9 वर्षो तक आयोजित हर शिविर में 5000 या इससे अधिक यूनिट एकत्रित की गई जो की राज्य के लिये एक रिकॉर्ड रही है।
इस दौरान शिविर के चीफ कोर्डीनेटर रवि जैन और बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टी राजेन्द्र जैन ने कहा की इस वर्ष आयोजित शिविर में करीब 3000 यूनिट रक्त की एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है इस एकत्रित ब्लड को मानव सेवा के लिये जयपुर के 12-13 ब्लड बेन्कौ द्वारा संग्रहित किया जायेगा, विमोचन के दौरान रक्तदाताऔ के उत्साह वर्धन और शिविर अवलोकन हेतु अशोक पाटनी को आमंत्रण पत्र भी सौपा गया जिसके लिये उन्होने अवलोकन हेतु आश्वासन भी दिया। विमोचन के समय शिविर कन्वेनर संजय शाह,अभिषेक जैन,सुनित बाकलीवाल,नितिन सेठी,संदीप जैन सौभित काला,सचिन सौगानी, सुमेर जैन भी
मौजूद रहे।
What's Your Reaction?