धर्म के ज्ञान से ही कुल का नाम रोशन करेंगे छात्र छात्राएं

श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर आयोजित

May 27, 2024 - 20:53
 0  10
धर्म के ज्ञान से ही कुल का नाम रोशन करेंगे छात्र छात्राएं

निवाई - सकल दिगम्बर जैन समाज निवाई के तत्वावधान में दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर एवं शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर जिनालय में श्रमण संस्कृति सम्यक ज्ञान शिविर श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर द्वारा आयोजित शिविर 23 मई से 30 मई में तक नियमित रुप से संचालित है।

जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि विद्वान पंडित सर्वज्ञ शास्त्री एवं पण्डित सर्जन शास्त्री द्वारा 35 बच्चों को शिविर मे धर्म का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिन्हें प्रतिदिन सायंकाल संस्कार शिविर में एवं शास्त्र सभा में प्रतिदिन स्वाध्याय करके धर्म के ज्ञान से बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। प्रातःकाल पूजन में विद्वानों द्वारा अर्थ बताया जाता है।

छोटे-छोटे बच्चों में शिविर में धर्म की क्रियाओं के साथ-साथ आध्यात्मिक व्यवहार परिवार में रहना बोलचाल की भाषा शिष्टाचार आदि का ज्ञान भी कराया जा रहा है।

शिविर के माध्यम से बच्चों ने बताया कि 24 भगवान के नाम व चिन्ह मेरी भावना प्रभु पतित पावन आदि का पाठ हम बिना पुस्तक के बोल सकते हैं। शिविर में त्रिलोक सिरस सत्यनारायण मोठूका जितेश गिन्दोडी महावीर सोगानी अंजना जैन मंजू काला नीतू जैन पूर्णिमा गंगवाल नवीन जैन सहित कई लोग मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)