खेत पर किसान चौपाल का आयोजन
यथार्थबोध फाउंडेशन के द्वारा हितेषी फार्मर्स एंड एग्रीकल्चर कंसलटेंसी के प्रशिक्षण से बागवानी के क्षेत्र में जागरूक करने के लिए खेत खलिहान चौपाल आयोजन के माध्यम से किसानों को कर रही जागरूक।

सुसनेर/आगर: कृषि में सतत् बागवानी के क्षेत्र में जागरूकता आए तथा किसानों में बागवानी के माध्यम से किसानों की आर्थिक आय में सुधार हो इस उद्देश्य से यथार्थबोध फाउंडेशन के द्वारा खेत खलिहान समृद्धि चौपाल का आयोजन खेत पर ही किसान एकत्रीकरण कर खेत चौपाल का आयोजन सुसनेर में किया गया।
यथार्थ बोध फाउंडेशन अब किसानों को खेतों पर ही चौपाल आयोजित कर भविष्य की खेती बागवानी के विषय में अब किसानों को सजग कर रही हैँ। फाउंडेशन के द्वारा इस वर्ष सुसनेर क्षेत्र में 300 एकड़ में फलदार व औषधीय पौधों की बागवानी किसान भाइयों के साथ व सहयोग से करवाई जाएगी।
खेत चौपाल में यथार्थ बोध फाउंडेशन के फाउंडर आचार्य रवि, जिला कॉर्डिनेटर ईश्वर राठौर, सुसनेर ब्लॉक कॉर्डिनेटर मुकेश जैन, बद्रीलाल मालवीय, जितेंद्र कुमार के द्वारा बागवानी के विषय में किसानों को विस्तृत जानकारी दी।
What's Your Reaction?






