युवाओं को धर्म से जोडने की अनूठी पहल

राजस्थान जैन सभा द्वारा आयोजित ''महावीर और हमारा आज" वैचारिक यात्रा प्रतियोगिता में विचार गोष्ठियों में शामिल हुए सैकड़ों युवा राजस्थान जैन सभा की युवाओं को धर्म से जोडने की अनूठी पहल

Mar 26, 2025 - 21:31
Mar 26, 2025 - 21:35
 0  129
युवाओं को धर्म से जोडने की अनूठी पहल
युवाओं को धर्म से जोडने की अनूठी पहल

जयपुर: भगवान महावीर को अहिंसा के अवतार के रूप में जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने जैन धर्म के माध्यम से अहिंसा को सबसे महत्वपूर्ण सिद्धांत के रूप में स्थापित किया भगवान महावीर का संदेश प्राणी मात्र के कल्याण के लिए धर्म की जड़ सदा हरी रहे जिन शासन के महानायक भगवान् महावीर स्वामी के सिद्धांतो को समाज में युवाओ के द्वारा आगे बढ़ाने के लिए राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं को धर्म से जोडने के लिए "महावीर और हमारा आज" विषय पर जैन संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कई मंदिरों में आयोजन किया गया। 

राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन महामंत्री मनीष बैद ने बताया कि इन विचार गोष्ठियों में जयपुर के 50 से अधिक दिगंबर जैन मंदिरों से लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया, जो भगवान महावीर के सिद्धांतों को आधुनिक परिप्रेक्ष्य में समझने और प्रस्तुत करने का एक अनूठा प्रयास है।

सभा के उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि मुख्य समन्वयक कमल बाबू जैन एवं मुख्य संयोजक राखी जैन के निर्देशन में चार चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता में पहला चरण मंदिर स्तरीय, दूसरा क्वार्टर फाइनल, तीसरा सेमीफाइनल और अंतिम चरण फाइनल होगा। प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में विजेताओं को प्रथम स्थान हेतु 21,000, द्वितीय स्थान हेतु 15,000 एवं तृतीय स्थान हेतु 11,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

इस क्रम में मानसरोवर क्षेत्रीय संयोजक जिनेश कुमार जैन ने बताया कि 24 मार्च को नवनिर्मित श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, हीरा पथ एवं 25 मार्च को वरुण पथ, मीरा मार्ग, थड़ी मार्केट, राधा विहार, मांग्यावास, केसर चौराहा एवं राधा निकुंज दिगंबर जैन मंदिरों में यह प्रतियोगिता संपन्न हुई| प्रत्येक मंदिर से तीन-तीन विजेता चयनित होकर क्वार्टर फाइनल में पहुँचे हैं। मंदिरों में बच्चों को मंदिरों की कमेटी अभिभावकों एवं समाज के लोगों का भरपूर सहयोग मिला अलग-अलग मंदिरों में राजस्थान जैन सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा, मुख्य समन्वयक कमल बाबू जैन, राखी जैन सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

कमल बाबू जैन एवं राखी जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भगवान महावीर के सिद्धांतों से जोड़ना और उन्हें अपने विचारों को प्रभावी ढंग से व्यक्त करने के लिए मंच प्रदान करना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)