बाईक सवार से 2 किलो 120 ग्राम अवैध अफीम जब्त, एक गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ जिले में थाना पारसोली पुलिस की कार्रवाई

Mar 25, 2025 - 23:01
 0  15
बाईक सवार से 2 किलो 120 ग्राम अवैध अफीम जब्त, एक गिरफ्तार

जयपुर । चित्तौड़गढ़ जिले की थाना पारसोली पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध धरपकड़ कार्रवाई जारी रखते हुए सोमवार को बाईक सवार आरोपी बनवारी लाल धाकड़ पुत्र किशन लाल (40) निवासी गोपालपुरा थाना बेंगू के कब्जे से 2 किलो 120 ग्राम अफीम जब्त कर गिरफ्तार किया है।

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध रुप से मादक पदार्थों का परिवहन करने वाले तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई के मध्यनजर एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पारसोली प्रेम सिंह के नेतृत्व में एएसआई भैरुलाल, कांस्टेबल मनोज, प्रितम, दिनेश, शीश राम व रतन सिंह द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 चितौडगढ-कोटा फॉरलेन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पारसोली के सामने नाकाबंदी की जा रही थी।

नाकाबंदी के दौरान बिछोर की तरफ से आई एक बाईक को रुकवाकर चैक किया तो मोटर साईकिल के साईड में लगे बैग के अन्दर एक प्लास्टिक की थैली में कुल 2 किलो 120 ग्राम अवैध अफीम पायी गई। उक्त अवैध अफीम व बाईक को जब्त कर आरोपी बनवारी लाल धाकड को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)