355 ग्राम एमडी ड्रग एवं 16 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा सहित तीन गिरफ्तार

थाना जीआरपी अजमेर की कार्रवाई

Apr 8, 2024 - 00:13
 0  2
355 ग्राम एमडी ड्रग एवं 16 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा सहित तीन गिरफ्तार

जयपुर/अजमेर। जीआरपी अजमेर की टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाई में रेलवे प्लेटफार्म पर खड़े तीन युवकों को मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर 355 ग्राम एमडी ड्रग एवं 16 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा जप्त किया है। जप्त मादक पदार्थ की कीमत 37.94 लाख रुपये आंकी गई है।

        जीआरपी अजमेर एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना एवं लोकसभा चुनाव के मध्य नजर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश शर्मा व डीएसपी जीआरपी राम अवतार के सुपरविजन एवं एसएचओ अनिल देव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई है।

         शनिवार को सब इंस्पेक्टर सोमेंद्र कुमार मय टीम द्वारा अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर खड़े विजय गुर्जर पुत्र भंवरलाल (20) निवासी वाईडी नगर जिला मंदसौर मध्य प्रदेश के पास मिले पिट्ठू बैग से 355 ग्राम एमडी ड्रग जब्त की। जब्त ड्रग को कीमत 35 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।

        एसपी जोशी ने बताया कि रविवार को एसएचओ अनिल देव मय टीम द्वारा प्लेटफार्म नंबर पांच पर खड़े पंजाब के भटिण्डा ज़िला निवासी आरोपी सुखप्रीत सिंह पुत्र रुलदु सिंह (26) एवं संदीप सिंह पुत्र मंगल सिंह (32) को गिरफ्तार कर उनके पास मिले दो अलग-अलग पिट्ठू बैग से कुल 16 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा जप्त किया है। जिसकी बाजार में कीमत 2 लाख 44 हजार 500 रुपये है।

         उन्होंने बताया कि तीनों अभियुक्तों के पास मिले अवैध मादक पदार्थ को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल संजय कुमार व कांस्टेबल मानसिंह की विशेष भूमिका रही। आसूचना कांस्टेबल सुमेरचंद की थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)