ऑपरेशन ‘‘भौकाल‘‘ के तहत बाड़मेर डीएसटी व थाना शिव पुलिस की कार्रवाई

पच्चीस हजार रूपये का ईनामी गिरफ्तार : तस्करी, गम्भीर मारपीट, राजकार्य में बाधा के तीन प्रकरणों में था वांछित आरोपी हिस्ट्रीशीटर वृत स्तर पर टॉप 10 वांटेड की सूची में है शामिल

Mar 25, 2025 - 23:00
 0  14
ऑपरेशन ‘‘भौकाल‘‘ के तहत बाड़मेर डीएसटी व थाना शिव पुलिस की कार्रवाई

जयपुर । बाड़मेर डीएसटी एवं थाना शिव पुलिस ने थाना रीको व शिव के मादक पदार्थ तस्करी, गंभीर मारपीट एवं राजकार्य में बाधा के तीन मामलों में करीब 1 साल से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर मुन्ना उर्फ सरूपाराम पुत्र रणछा राम जाट निवासी काश्मीर थाना शिव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी वृत स्तर पर टॉप 10 वांटेड की सूची में शामिल है और इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है।

एसपी नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि वाछित ईनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान में कार्रवाई करने दिशा निर्देश जारी किए गए है। हिस्ट्रीशीटर बदमाश मुन्ना उर्फ सरूपा राम थाना शिव के मादक पदार्थ तस्करी व गम्भीर मारपीट के दो प्रकरण एव थाना रीको के एससी/एसटी मय राजकार्य के प्रकरण में लम्बे समय से फरार चल रहा था।

काफी प्रयासों के बाद भी गिरफ्तार नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस पर 25 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा कर वृत स्तर के टॉप-10 वान्टेड में चिन्हित किया गया। डीएसटी प्रभारी सुमेर सिंह मय टीम व थाना शिव की टीम द्वारा आसूचना संकलन, तकनीकी सहयोग व मुखबिर की सूचना पर ईनामी अपराधी मुन्ना उर्फ सरूपा को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।

 गिरफ्तार आरोपी मुन्ना थाना शिव का हिस्ट्रीशीटर तथा आले दर्जे का बदमाश व तस्कर है, जिसके विरूद्व थाना शिव पर 4 प्रकरण, कोतवाली, धोरीमन्ना, नागाणा, रीको पर 1-1, पुलिस थाना गिडा जिला बालोतरा में 1, गुजरात राज्य में 2 तथा मध्यप्रदेश मे 1 प्रकरण दर्ज है। आरोपी की गिरफ्तारी में डीएसटी के कांस्टेबल माला राम की विशेष भूमिका रही है।  

 इस कार्रवाई में डीएसटी से प्रभारी सुमरे सिंह राठौड़, हैड कांस्टेबल प्रेमा राम, कांस्टेबल नीम्ब सिंह, माला राम, हनुमान राम, संदीप कमाण्डो, पीर मोहम्मद, पुलिस चौकी भीयाड़ पुलिस थाना शिव के एसआई जालाराम व कांस्टेबल सरदारा राम शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)