अतिवृष्टि से जल मग्न हुई बगरू की बंजारा बस्ती में फंसे 8 जनों को किया सुरक्षित रेस्क्यू
एसडीआरएफ की कार्रवाई
जयपुर । पिछले दो दिनों से जयपुर में हो रही अत्यधिक बरसात की वजह से बगरू थाना इलाके की बंजारा बस्ती में फंसे आठ जनों को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। इनमें पांच पुरुष एवं तीन महिलाएं है।
एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि पिछले दो दिनों से हो रही अतिवृष्टि के कारण बगरू थाना अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के समीप बसी बंजारा बस्ती में 5 से 7 फीट पानी भर गया, पूरी बस्ती जलमग्न हो गई। बस्ती में कुछ लोगों की फंसे होने की सूचना मिलने पर आपदा राहत एवं बचाव के लिए बटालियन मुख्यालय स्थित एच कंपनी के प्रभारी मुनेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम मौके पर भेजी गई।
रेस्क्यू टीम प्रभारी 10 जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ 4:50 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। टीम कमांडर के निर्देश पर जवान रामजी लाल, दलीप, सागरमल, राम सिंह, मुकेश कुमार, देशराज, प्रकाश, बाबूलाल तथा विजय सिंह सबसे पहले मोटर बोट की मदद से जलमग्न बस्ती में पहुंचे। बस्ती में फंसे पांच पुरुष और तीन महिलाओं को लाइफ जैकेट पहना कर रेस्क्यू बोट से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
इन्हें किया रेस्क्यू : जितेंद्र शर्मा पुत्र श्रीराम (40), शिवम कुमार शर्मा पुत्र जितेंद्र, प्रमिला देवी पत्नी जितेंद्र शर्मा (35), बबलू पासवान पुत्र प्रभु (45), सुनीता देवी पत्नी बबलू पासवान (40), अक्षय कुमार पुत्र बबलू पासवान (19), पूजा पासवान पुत्री बबलू पासवान (17) एवं अरुण कुमार पुत्र पंचम सिंह (21) निवासी बंजारा बस्ती औद्योगिक क्षेत्र बगरू को रेस्क्यू किया गया है।
What's Your Reaction?