भावुकता, उल्लास और सांस्कृतिक रंगों का अनोखा संगम
आईआईएस यूनिवर्सिटी में विदाई समारोह 'आशीर्वाद 2025' का भव्य आयोजन
जयपुर : आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), जयपुर में आयोजित विदाई समारोह 'आशीर्वाद 2025' ने विद्यार्थियों के मन में यादगार पलों की एक नई कहानी लिख दी। यह सिर्फ एक समारोह नहीं, बल्कि उन वर्षों की भावनाओं, दोस्ती और यादों का उत्सव था, जो विद्यार्थियों ने इस यूनिवर्सिटी में बिताए।
यूनिवर्सिटी लॉन्स में हुए इस आयोजन में भावुकता, उल्लास और सांस्कृतिक रंगों का अनोखा संगम देखने को मिला। समारोह में यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री अमित गुप्ता, वाइस चांसलर प्रो. टी.एन. माथुर और रजिस्ट्रार डॉ. राखी गुप्ता समेत सभी स्टाफ मेंबर उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए चांसलर अमित गुप्ता ने कहा, "यह एक भावुक कर देने वाला क्षण होता है, जब एक बैच, जो वर्षों तक हमारे साथ रहा, अब अपने करियर की नई उड़ान भरने के लिए तैयार होता है। लेकिन इसके साथ यह गर्व का भी पल है कि वे सफलता के पथ पर अग्रसर होंगे, और हमारा आशीर्वाद सदैव उनके साथ रहेगा।"
कार्यक्रम की शुरुआत आईआईएसयू थिएट्रिकल सोसाइटी द्वारा प्रस्तुत एक भावनात्मक स्किट से हुई, जिसने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया। इसके बाद पारंपरिक लोक नृत्य और फ्यूज़न डांस की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए गए, जिससे यह समारोह और भी यादगार बन गया।
समारोह के दौरान मंच पर छात्राओं के अनुभव साझा करने के क्षण भी बेहद भावुक कर देने वाले थे। कई छात्राओं ने अपने गुरुओं और साथियों के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं, शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का समापन एक शानदार म्यूज़िकल परफॉर्मेंस के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने एक सुरमयी विदाई गीत प्रस्तुत किया। इस भावुक लेकिन खुशनुमा शाम ने सभी को हंसी, संगीत और यादों की एक अनमोल सौगात दी।
आईआईएस यूनिवर्सिटी ने हमेशा अपने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार और आत्मनिर्भरता का उपहार दिया है। 'आशीर्वाद 2025' के माध्यम से यह संदेश फिर एक बार स्पष्ट हो गया कि यह संस्थान न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि जीवन के हर मोड़ पर अपने विद्यार्थियों के साथ खड़ा रहने वाला एक परिवार भी है।
What's Your Reaction?






