धार्मिक संस्कारों से होगा बच्चों का व्यक्तित्व निर्माण
वरुण पथ स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में 12 दिवसीय शिविर का शुभारंभ
जयपुर। श्री दिगंबर जैन मंदिर, वरुण पथ, मानसरोवर में श्रमण संस्कृति संस्थान व महिला महासमिति के संयुक्त तत्वावधान में 12 दिवसीय ग्रीष्मकालीन धार्मिक संस्कार शिविर का शुभारंभ हुआ। यह शिविर 16 मई से 27 मई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चों में धार्मिक आस्था, नैतिक मूल्यों और जिनवाणी के बीजों का रोपण करना है।
शिविर का उद्घाटन भगवान के चित्र के अनावरण के साथ हुआ, जिसे कांता देवी बड़जात्या ने किया। दीप प्रज्वलन भँवरी देवी काला, सुनील गंगवाल एवं पंकज गंगवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में निर्मल रारा एवं स्नेहलता वैद उपस्थित रहीं।
मानसरोवर महिला संभाग की चन्द्रकांता छाबड़ा और हीरामणि छाबड़ा ने जानकारी दी कि इस शिविर के माध्यम से बच्चों को अभिषेक, पूजन, स्वाध्याय, आरती एवं जिनवाणी की शिक्षा दी जाएगी।
राजस्थान महिला महासमिति की अध्यक्षा शालिनी बाकलीवाल एवं मंत्री डिंपल गादिया ने बताया कि श्रमण संस्कृति संस्थान द्वारा जयपुर सहित कई शहरों में ऐसे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें संस्थान की विदुषी दीदियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
विद्या सागर आगम पाठशाला की ओर से गुलराज जैन, सुमन जैन, मीनू गोधा और अर्पणा ठोलिया, एवं संस्थान की विदुषी दीदी अंशिका और दीदी शेफाली शिविर में शिक्षिका के रूप में ज्ञानवर्धन करेंगी।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंत्री अनिता लुहाड़िया ने बताया कि शिविर के संयोजक जे. के. जैन, कृष्णा जैन, बबीता पाटनी, अंजू जैन एवं मंजू जैन हैं। इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष एम. पी. जैन, ज्ञान बिलाला, हेमंत सेठी, सुनील गंगवाल, सतीश कासलीवाल, विद्युत लुहाड़िया, ज्ञानू जैन, मनीष गोधा, अरुण पाटनी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






