हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
झुंझुनूं में पुलिस थाना पचेरी कलां पुलिस की कार्रवाई , 10 हजार के इनामी को जयपुर से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया

जयपुर । झुंझुनूं जिले की पचेरी कला थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पर्वत सिंह पुत्र रघुनाथ सिह राजपूत उम्र 35 साल निवासी टीटनवाड थाना गुढागौडजी जिला झुंझुनूं को जयपुर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित है।
उपमहानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक झुंझुनू शरद चौधरी ने बताया कि बिजारणीया की ढाणी तन हुकमपुरा थाना गुढागोडजी निवासी राजेश कुमार पुत्र सरदारा राम की लाश पचेरी थाना पुलिस को 10 मार्च को बावरीया बस्ती पचेरी गढ के पास मिली थी।थाना पुलिस की सूचना पर पहुंचे मृतक के भाई संजय ने मृतक की पहचान की।
पुलिस को दी रिपोर्ट में संजय ने पर्वत सिह व दयानन्द निवासी टिटनवाड एवं सुमेर सिह निवासी सहड का बास पर हत्या का आरोप लगाया। रिपोर्ट में बताया गया कि 10 मार्च की सुबह 10:00 बजे उसका भाई राजेश कुमार घर से निकल था, जब तीनो इनके साथ थे। इन्होंने ही उसके भाई को हत्या की है। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये घटनास्थल का निरीक्षण कर गहनता से अनुसंधान किया गया। पूर्व में नामजद आरोपी दयानन्द को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। शेष 10000 रूपये के ईनामी वांछित आरोपी पर्वतसिंह की तलाश के लिए टीम गठित कर तेलंगाना हैदराबाद को भेजी गई थी।
आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से आरोपी पर्वत सिह के जयपुर में होना की जानकारी मिलने पर गठित टीम जयपुर पहुंची। आरोपी के छिपने के संभावित स्थानो पर दबीश देकर आरोपी को जयपुर से दस्तयाब किया। जिसे पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अनुसंधान जारी है । आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ पचेरी कला राजपाल सहित हेड कांस्टेबल वीरेंद्र, कांस्टेबल राम सिंह व कमलेश शामिल थे।
What's Your Reaction?






