पुलिस मुख्यालय की साइबर क्राइम शाखा की पहल

प्रदेश में साइबर अपराधों की रोकथाम, अपराधियों की धर पकड़ एवं जन जागरूकता के लिए 1 महीने चलेगा ऑपरेशन साइबर शील्ड

Jan 3, 2025 - 18:45
 0  48

जयपुर । प्रदेश में संगठित साइबर समर्थित वित्तीय अपराधों के बुनियादी ढांचों से मुकाबला कर उन्हें ध्वस्त करने के उद्देश्य से राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा द्वारा गुरुवार से इस महीने के अंत तक "ऑपरेशन साइबर शील्ड" नाम से एक विशेष अभियान शुरू किया गया है।

महानिदेशक पुलिस श्री उत्कल रंजन साहू के निर्देशन में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने, साइबर प्रकरणों व परिवादों के निस्तारण एवं राज्य के नागरिकों को साइबर सुरक्षा और साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से राज्य मे गुरुवार 2 जनवरी से 31 जनवरी तक यह विशेष साइबर अभियान "साइबर शील्ड" चलाया जा रहा हैं। 

महानिदेशक पुलिस साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों के आपराधिक ग्राफ को दृष्टिगत रखते हुए एक महीने तक चलने वाले इस विशेष साइबर अभियान के दौरान 7 बिंदु निर्धारित किए गए हैं, जिस पर पूरे माह सतत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता के लिए समस्त पुलिस रेंज व जिलों के उच्च अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं पत्राचार के माध्यम से जारी किए जा चुके हैं।

इन सात बिंदुओं पर करेगी पुलिस एक महीने कार्रवाई
●  साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल व 1930 की शिकायतों व परिवादों का निस्तारण करना।
●  संदिग्ध सिम व आईएमईआई नम्बरों की पहचान कर ब्लॉकिंग की कार्यवाही।
●  साइबर अपराधों के हॉट स्पॉट क्षेत्रों को चिन्हित कर कार्यवाही करना।
●  साइबर अपराध में वांछित अभियुक्तों, स्टैण्डिंग वारंटों, उद्घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी।
●  गुमशुदा व चोरी हुए मोबाइल हैड़सेटों की बरामदगी कर पीड़ितों को लौटाने की कार्यवाही।
●  साइबर जागरूकता के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष अभियान।
●  साइबर अपराधियों का डेटाबेस तैयार करना।

डीजीपी प्रियदर्शी ने बताया कि राज्य सरकार एवं राजस्थान पुलिस साइबर अपराधों की रोकथाम के लिये दृढ संकल्पित है। उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध साइबर अपराध से संबंधित गतिविधियों की सूचना मिलने पर वे तुरंत स्थानीय पुलिस, साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नम्बर 1930, साइबर क्राइम पोर्टल https://cybercrime.gov.in या 0141-2741322 नम्बर पर सूचना दें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)