विद्युत लाइनों के प्रति बारिश के मौसम में बरतें सावधानी

बिजली के खम्भे, वितरण बॉक्स, अर्थिंग वायर, बिजली लाइन एवं ट्रांसफार्मर से छेड़छाड़ का प्रयास नहीं करें

Jun 30, 2024 - 00:19
 0  2
विद्युत लाइनों के प्रति  बारिश के मौसम में बरतें सावधानी

जयपुर। बारिश के मौसम में विद्युत आपूर्ति में व्यवधान होने व अन्य तकनीकी फाल्ट होने पर विद्युत उपभोक्ता और आमजन को स्वयं के स्तर पर विद्युत तंत्र से छेड़छाड़ का प्रयास नहीं करना चाहिए बल्कि अपनी शिकायतों को डिस्कॉम के कॉल सेन्टर या अन्य उपलब्ध करवाए गए ऑनलाइन माध्यम पर शिकायत दर्ज करवानी चाहिए। विद्युत उपभोक्ता व आमजन कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखते हुए सावधानी बरतें तो बरसात के दौरान होने वाले विद्युत जनित हादसों से होने वाली जान-माल की हानि को टाला जा सकता है।

बिजली के खम्भे, वितरण बॉक्स, अर्थिंग वायर, बिजली लाइन एवं ट्रांसफार्मर से छेड़छाड़ का प्रयास नहीं करना चाहिए। कहीं पर भी चिंगारी उठ रही हो, कोई तार टूट जाए, किसी पोल या अर्थिंग सेट में करंट आ रहा हो तो, तुरन्त टोल फ्री नम्बर, संबंधित अभियन्ता या जीएसएस को सूचना दें और स्वयं हाथ बिल्कुल नही लगायें और किसी दूसरे व्यक्ति को भी ऐसा नही करनें दें।

बिजली के खम्भों से पशुओं को न बांधें और बिजली की लाइनों के नीचे कोई भी वाहन खड़ा करने से बचें। बिजली के खम्भे या स्टे-वायर से डोरी बांधकर कपडे़ सुखाने के काम में नहीं लेना चाहिए। पशुओं के तबेलों के आसपास बिजली आपूर्ति हेतु वायरिंग खुली नहीं हो एवं वायरिंग पीवीसी पाइप में उचित तरीके से स्थापित की गई हो। हार्वेस्टर मशीन, जेसीबी मशीन, बोरवेल मशीन, भूसा गाड़ी, ट्रेक्टर, ट्रक, बसों की छत पर बैठे व्यक्ति ऊपर से गुजर रही 33/11/एलटी लाईन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

इसके लिए उन्हें सड़क से गुजरते समय विद्युत लाइनों के प्रति विशेष सतर्क रहना चाहिए। घर में ईएलसीबी स्विच जरूर लगवाएं, जिससें घर के बिजली तंत्र में गड़बड़ी होने पर बिजली आपूर्ति स्वतः ही बंद हो जाएगी और हानि को टाला जा सकेगा। बिजली फिटिंग के साथ ही अर्थ वायर डाला जाना व समूचे तंत्र को घर के बाहर उपयुक्त अर्थ कर जोड़ना चाहिए और उसकी समय-समय पर जांच कराते रहना चाहिए। यह भी ध्यान रखें कि छत पर या आसपास से गुजरती हुई बिजली की लइन से छेडछाड़ की कोशिश नहीं करनी चाहिए अपितु बिजली लाइन से पर्याप्त दूरी बनाए रहना चाहिए।

यहां दर्ज करवाएं शिकायतः
जयपुर डिस्कॉम-टोल फ्री नंबर 18001806507, टेलिफोन नम्बर 0141-2203000 एवं आईवीआरएस 1912 पर एवं मोबाइल नम्बर 9414037085 पर अपना सम्पूर्ण पता मय बिल में अंकित 12 अंकों वाला के-नम्बर टाईप कर शिकायत मैसेज एवं वाट्सएप द्वारा भी दर्ज करवा सकते है।
अजमेर डिस्कॉम - अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को केन्द्रीकृत कॉल सेंटर के टोल फ्री नम्बर 18001806565 पर शिकायत दर्ज करवाने की सुविधा उपलब्ध है। जोधपुर डिस्कॉम
जोधपुर डिस्कॉम क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को केन्द्रीकृत कॉल सेंटर के टोल फ्री नम्बर 18001806045 पर शिकायत दर्ज करवाने की सुविधा उपलब्ध है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)