आईआईएमटी कॉलेज ऑडिटोरियम में उद्यमी शिविर का हुआ आयोजन

आईआईएमटी कॉलेज ऑडिटोरियम में उद्यमी शिविर का हुआ आयोजन

May 2, 2024 - 14:38
 0  2
आईआईएमटी कॉलेज ऑडिटोरियम में उद्यमी शिविर का हुआ आयोजन

अलीगढ़ ( एडवोकेट शिवानी जैन )आईआईएमटी कॉलेज के ऑडिटोरियम में एक उद्यमी शिविर का आयोजन किया गया सीजन ऑन बिजनेस मॉडल कैनवस सृजन इनक्यूबेशन केंद्र एवं ( आई आई सी ) प्रबंधन विभाग के संयुक्त प्रयासों से किया गया

 कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य शंभू के एन सिंह रावत टी एस राजपूत डायरेक्टर सृजन इक्वेशन केंद्र विभाग अध्यक्ष डॉ इंदु सिंह , डायरेक्टर मुकेश कुमार उद्यमी शिविर फरीदाबाद ने सरस्वती माँ की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया

इस कार्यक्रम के गेस्ट फैकल्टी के रूप में मुकेश कुमार , भुवन चंद्र मुख्य वक्ता रहे इन लोगों ने उधम स्थापित करने हेतु दस्तावेज तैयार करने तथा विधिवत रजिस्ट्रेशन करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों को जो उद्यम अथवा व्यापार करने के इच्छुक हैं उनको संतोष जनक तरीके से धन कमाने वा समाज की सेवा करने की प्रेरणा दी ।

इस कार्यक्रम में 225 लोगों एवं आईआईएमटी के छात्र - छात्राओं ने सुनकर लाभ उठाया 100 से अधिक लोगों ने अलीगढ़ व उसके आसपास के क्षेत्र में उद्यम लगाने की इच्छा जताई इस अवसर पर इंजीनियर टी एस राजपूत ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र बांटे तथा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर | पर कॉलेज स्टाफ तथा सभी फैकल्टी की उपस्थिति रही ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)