शिक्षिका के साथ मारपीट व लूट का खुलासा
झालावाड़ जिले में थाना सदर पुलिस की कार्रवाई
जयपुर/ झालावाड़। झालावाड़ जिले में स्कूल से घर लौट रही शिक्षिका को सुनसान जगह पर रोक मारपीट कर पहने हुए गहनों की लूट के मामले का थाना सदर पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस घटना के आरोपी गोविंद उर्फ गोविंदा कंजर पुत्र लीमा उर्फ लीमचंद निवासी बिरियाखेड़ी कला थाना सदर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से लूटे गए गहनों के बारे में पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि थाना सदर अंतर्गत मंगाल गांव के सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापिका चंद्रलेखा लुहार (48) निवासी अमन होटल के पीछे थाना कोतवाली 27 अप्रेल को स्कूल से पैदल-पैदल कच्चे रास्ते से झालावाड़ लौट रही थी। रास्ते में एक अज्ञात बाइक सवार ने उनके साथ मारपीट की और कान में पहनी सोने की बालियां व नाक में पहनी सोने की लॉन्ग तोड़कर भाग गया।
एसपी तोमर ने बताया कि शिक्षिका के साथ मारपीट कर लूट के मामले में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा व सीओ हर्षराज सिंह खरेडा के सुपरविजन एवं एसएचओ भूपेश शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। घटनास्थल कच्चा रास्ता व सुनसान जगह होने से वहां कोई सीसीटीवी नहीं थे। इसके बावजूद टीम ने आसूचना संकलन कर तकनीकी सहायता से मुलजिम की पहचान की।
गठित टीम द्वारा मुल्जिम के छिपने के संभावित ठिकानों व आश्रय देने वालों पर लगातार नजर रखी और मुखबिरों को एक्टिव किया। इसी दौरान मुल्जिम के बालगढ़ व शिकारगाह के घने जंगल में छिपे होने की सूचना मिली। टीम ने पूरी सरगर्मी से घने जंगल में मुल्जिम की काफी तलाश की, लेकिन जंगल की पूरी जानकारी होने के कारण वह अपना छुपाव कर रहा था।
बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि मुल्जिम दूसरे राज्य में जाने की फिराक में है इस सूचना पर टीम ने घने जंगल के बाहर जाने वाले रास्तों पर सादा कपड़ों में पुलिसकर्मी लगा लगातार निगरानी रखी। शिकारगाह के पास से पुलिस ने आरोपी गोविंद उर्फ़ गोविंदा कंजर को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
What's Your Reaction?